There are 11 ways in which mangoes can be prepared from the mango tree

एक पेड़ से 11 किस्म के आम, जानिए किसने किया यह कमाल

नई दिल्ली। पटना जिले के दानापुर प्रखंड के लोदीपुर चांदमारी गांव के किसान अमरजीत कुमार ने आम के बागवानी कर एक नया मिसाल कायम किया है। अमरजीत कुमार के आम के पेड़ से 11 तरीके आम तैयार होने वाले हैं। जिसमें गुलाब खास, अल्फांसो, बासमती, दशहरी, हिमसागर, लगड़ा, आम्रपाली, बंबइया, जरदा, मालदह सहित 11 प्रकार के अलग-अलग किस्म के आम तैयार हो रहे हैं।अमरजीत कुमार ने नर्सरी टुडे से बात करते हुए बताया कि पिछले साल छह तरह के आम के फल आए थे, और इस बार अगर सही से मंजर आया तो 11 किस्म के आम तैयार होंगे। उन्होंने नर्सरी टुडे से बात करते हुए आगे कहा कि मेरे दादाजी ने सोचा था कि अपने बागवानी में 10 प्रकार का फल तैयार होना चाहिए। तो मैने सोचा है कि एक पेड़ से 10 प्रकार का फल क्यों नहीं तैयार किया जा सकता हैं।  आस-पास के कृषि और बागवानी वैज्ञानिक भी अमरजीत कुमार के सोध से हैरान है।

कलम बांध कर किया पौधा  तैयार 

अमरजीत कुमार के अनुसार पेड़ की इस डिजाइन की इस खास तकनीक का नाम कलम बांधना हैं। अगर मौसम का साथ मिला तो शत प्रतिशत सफलता मिलेगी। कलम बांधने के लिए पेड़ को काटना पड़ता हैं। मोटी डाली में चाकू से हल्का काटकर नए किस्म के आम के पौधे लगा दिया और टेप से चिपका दिया। कुछ दिनों के बाद यह शोध सफल हो गया। अमरजीत कुमार दस पेड़ में अलग-अलग किस्मों को जोड़ा है।उन्होंने खेती को ही अपना पेशा बनाया और आज वह किसान रहते हुए भी वैज्ञानिक सोच रखते हैं।

सेमिनार के लिए आता है बुलावा

राज्य के कृषि विभाग के हर सेमिनार या अन्य कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित किया जाता है। अमरजीत कुमार सिंह 10 वीं तक पढा़ई करने के बाद कृषि कार्य से  जुड़ गए। वे बताते है कि उनका कृषि-बागवानी के क्षेत्र में रुझान शुरु से था।  छात्र जीवन में भी  वे कृषि -बागवानी के विषय में अच्छे नंबर आता था।