उद्यान विभाग के नर्सरी में तैयार हो रहे है 30 प्रकार के फूलों के पौधे
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर के बालीपुर स्थित बागवानी विभाग के कार्यालय में नर्सरी में करीब 30 प्रकार के फूल के पौधे लहलहा रहे हैं। इस नर्सरी में गुलाब, सावनी, जेनिया, गुडहल, बेइला आदि के पौधे उपलब्ध हैं। जिसमें गुलाब का पौधा चार रंगों में सफेद, गुलाबी, लाल और हल्का पीला रंग का उपलब्ध है। इसके अलावा गेंदा के फूल पांच प्रकार के उपलब्ध हैं। जिसमें पीला गेंदा, सफेद गेंदा और छोटा, बड़ा गेंदा का फूल है। ये सभी फूल कलरदार गमला में रखा गया है।
उद्यान अधिकारियों के अनुसार यहां विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे हैं, जबकि अभी और फूल के पौधे मंगाए जाएंगे। बता दें कि जिले में गेंदा फूल की खेती की जाती है। बागवानी विभाग द्वारा बताया कि फूलों को कैसे लगाना है। इसकी रखवाली कैसे करनी है, विभाग से पूरी जानकारी दी जाती है। सबसे अधिक गुलाल और गेंदा के फूल के नर्सरी हैं। उद्यान विभाग से फूल की खेती पर सब्सिडी भी दी जाती है।