सौंदर्य, सुगंध और कला का अद्भुत संगम दिखा चंडीगढ़ के रोज फेस्टिवल में
नई दिल्ली। चंडीगढ़ में 52वें रोज फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन 23 फरवरी को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने किया। इस अवसर पर स्थानीय की सांसद किरण खेर, नवनिर्वाचित मेयर कुलदीप कुमार, सलाहकार राजीव वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बार का आयोजन सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में किया गया है। रोज फेस्टिवल में कई तरह के दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिसमें हिमाचली, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी भांगड़ा समेत कई तरह के डांस व अन्य इवेंट्स शामिल थे।
यहां लगभग 800 से ज्यादा प्रकार के गुलाब का लोगों ने दीदार किया। गुलाब के साथ-साथ यहां सैकड़ों किस्म के अन्य फूल, पौधे और बोनसाई भी रोज प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। रोज फेस्टिवल में कई प्रदेशों के लोकनृत्य की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। राजस्थानी कलाकारों के कालबेलिया डांस, घूमर और भवाई लोकनृत्य ने नृत्य प्रेमियों को खूब झुमाया। तीन दिवसीय फेस्टिवल का समापन 25 फरवरी को हुआ। चंडीगढ़ नगर निगम हर साल फरवरी महीने में रोज फेस्टिवल आयोजित करवाता है। इस बार निगम ने रोज फेस्टिवल में कई तरह के नये कार्यक्रमों को भी जोड़ा, जिनकी वजह से और दर्शक आकर्षित हुए।