Leh Berry: बर्फीले पहाड़ों में मिलती है रामायण वर्णित संजीवनी, शोध में साबित हुये अनोखे गुण नर्सरी टुडे डेस्क

नई दिल्ली। देश-विदेश में जंगली पेड़-पौधों पर रिसर्च करने वाले 50 शोधकर्ताओं के अलग-अलग अनुसंधान से ये साबित हुआ है कि रामायण काल में लक्ष्मण की जान बचाने के लिए हनुमान जी पहाड़ों से जो संजीवनी बूटी लाये थे, वह बर्फीले पहाड़ों में पाया जाने वाला पौधा लेह बेरी या सीबकथार्न है। ये कंटीली बूटी माइनस 40 डिग्री में फलती-फूलती है। शोध से ये साबित हो गया है कि यह जादुई बूटी ऑक्सीजन से लेकर शरीर की 7 जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखती है। लेह बेरी कोई साधारण फल नहीं है, बल्कि पोषण से भरपूर एक्जोटिक फ्रूट है। ये व्यापक उद्यमिता के साथ लेह-लद्दाख मे रहने वाले लोगों की आजीविका का साधन है।

लेह बेरी से बनेंगे उत्पाद
हाल ही में लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने लेह बेरी से खाद्य उत्पाद तैयार करने के बारे में चर्चा की। डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘नर्सरी टुडे’ को बताया कि इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर काम कर रहा है। ये संस्थान किसानों और स्वयं सहायता समूहों के लिए लेह बेरी की हार्वेस्टिग वाली मशीनें विकसित कर रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में सी-बक्थॉर्न की व्यापक की सलाह दी थी क्योंकि इस जंगली पौधे से आज 10 फीसदी लेह बेरी मिल रही है। इसकी संख्या बढ़ाने से लेह बेरी का उत्पादन भी बढ़ाया जा सकता है।

क्या है लेह बेरी
लेह बेरी एक एक्जोटिक फल है, जो लद्दाख से लेकर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में उगाया जाता है। इस फल में कमाल के औषधीय गुण हैं। इस फल को संजीवनी बूटी के समान माना जाता है। विदेशी बाजार में लेह बेरी की अच्छी-खासी मांग है। चीन भी बड़े पैमाने पर लेह बेरी का उत्पादन कर रहा है। एक तरीके से देखा जाए तो लेह बेरी अच्छी कमाई का जरिया है। लद्दाख के अस्तित्व में आने के बाद लेह बेरी काफी चर्चा में बना हुआ है।

मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है पेड़
लेह बेरी के औषधीय गुण और इसके उगने की प्रोसेस पर कई वैज्ञानिक रिसर्च हो चुकी हैं, जिसमें पाया गया है कि इस पेड़ के फल ही नहीं, पत्ती, तना, जड़ हर हिस्सा बेहद काम की चीज है। इस पेड़ की जड़ों में जीनस फ्रैंकिया जीवाणु भी मौजूद होते है। इस पेड़ के आसपास नाइट्रोजन की अच्छी मात्रा में उपस्थिति होती है, इसलिए आसपास की मिट्टी काफी उपजाऊ हो जाती है। लेह बेरी के पेड़ की जड़ें मिट्टी को बांधे रखती हैं। कई देशों लेह बेरी की पत्तियों से ग्रीन टी और जड़-तनों से दवाएं बनाने का भी चलन है। अब भारत में इससे जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने की कवायद की जा रही है।

कमर्शियल फार्मिंग कर रहा चीन
लेह बेरी मेडिसिनल प्रॉपर्टीज से पूरी दुनिया वाकिफ़ है। ये लेह बेरी कैंसर से लेकर डायबिटीज और लिवर की बीमारियों का रामबाण इलाज है। ये शरीर में खून की कमी दूर करके एंटीऑक्सीडेंट्स और तमाम पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है। शरीर में बीमारियों के खिलाफ एक सेफ्टी शील्ड बना देता है। लेह बेरी के इन्हीं गुणों को तलाशने के बाद चीन ने लेह बेरी की कॉमर्शियल फार्मिंग यानी व्यावसायिक खेती चालू कर दी है। इससे जूस, चाय और कई फूड प्रोडक्ट्स तैयार करके बाजार में उतार दिए गए हैं।

पुराना लिखित इतिहास
‘वाल्मीकि रामायण’ के युद्धकांड में मृत संजीवनी, विशल्यकरणी, सौवर्णकरणी और संघानी औषधि का वर्णन है। इसके अलावा पंचभूतों पर तिब्बतीय या अमची चिकित्सा पद्धति के ज्ञाता सोवा रिगपा लिखित 2500 साल पुरानी मौलिक किताब ‘रग्यूद बजी’ में सीबकथार्न के दवा के तौर पर इस्तेमाल का सबसे पुराना लिखित इतिहास उपलब्ध है। ‘स्वाहनेय’ के अनुसार, सोवा रिगपा ने अपनी पुस्तक में सीबकथार्न पर आधारित 200 सूत्रों का वर्णन किया है, जिनसे लगभग सभी बीमारियां का इलाज संभव है।

क्यों गुणकारी है ये लेह बेरी
-इसमें संतरा से 12 गुना ज्यादा विटामिन है
-गाजर से 3 गुना ज्यादा विटामिन-ए है
-ओमेगा 3,6,7,9 का प्रकृतिक स्रोत है
-इसमें 190 जैव सक्रिय पोषक तत्व पाये जाते हैं
-शरीर के लिए आवश्यक विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स का मुख्य स्रोत है
-विटामिन-ई, एंटी-ऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भरपूर है
-Ca, Mg, P, Cu आदि खनिजों का समृद्ध स्रोत है

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999