आईएनए के अध्यक्ष वाईपी सिंह को 2023 का ‘आउट स्टैंडिंग सोशल लीडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड

नर्सरी टुडे डेस्क

नई दिल्ली। नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘द फेम फाइंडर्स मीडिया’ ने 15 जुलाई को बिजनेस-2023 कॉन्क्लेव का आयोजन किया, जिसमें देशभर के बिजनेस मैन, बैंकर्स एवं मार्केट एक्सपर्ट शामिल हुए। कार्यक्रम को कुल चार सत्रों में बांटा गया था, जिसमें अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर ‘इंडियन नर्सरी मेन एसोशिएशन’ (आईएनए) के अध्यक्ष वाई. पी. सिंह को 2023 के ‘आउट स्टैंडिंग सोशल लीडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें ये अवार्ड बागवानी और पौध नर्सरी उद्यम के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया। वाई. पी. सिंह ‘ग्रीनवेज नर्सरी’ के संचालक और ‘नर्सरी टुडे’ पत्रिका के संपादक हैं। इसके साथ ही वह धरती को हरा-भरा बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। वाई. पी. सिंह की ओर से उनका पुरस्कार ‘आईएनए’ के महासचिव मुकुल त्यागी ने ग्रहण किया।

इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद दीन दयाल अग्रवाल ने कहा कि आज बैंकर्स कई तरह की योजनाओं के साथ सामजंस्य बना रहे हैं। कई समस्याएं हैं, जैसे व्यापारी को कैसे समझा जाए? क्या उनके पास पुराने अनुभव हैं? आज एमएसएमई में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें कई उद्योग आगे बढ़े हैं।

कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए सांसद राजमनी पटेल ने कहा कि आज देश में व्यापार और राजनीति में सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। गांव में कई ऐसे व्यापार है, जिसे वैश्विक स्तर पर ले जाने की जरूरत है। आज इसकी कमी दिख रही है। आज देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं, लेकिन इसकी जानकारी आम व्यापारी के पास नहीं है। इस तरह के आयोजन से ही इसकी पूर्ति की जा सकती है।

इस मौके पर अल्विडो विजन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रज्ञायत द्विवेदी ने कहा कि आज युवा उद्यमियों के पास संयम की कमी है, जिसे बनाकर रखने की जरूरत है। वे जितनी जल्दी हो कमाना चाहते हैं, जबकि कुछ ठहर कर व्यापार को विस्तार देने की आवश्यकता है।

सीए तरुण कुमार ने कहा कि आज स्टार्टअप में भारत दुनिया में नंबर-1 बन गया है, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि कई कंपनियां बंद हो गई हैं। इसका कारण उनके पास अऩुभव की कमी है। इस तरह के कॉन्क्लेव से उन्हें अनुभव बांटने का मौका मिलता है।

कॉन्क्लेव में वक्ताओं ने स्टार्टअप में देश के योगदान पर भी चर्चा की, जिसमें कई कंपनियों के सीईओ ने अपने व्यापार की जानकारी शेयर की। कॉन्क्लेव में भाजपा नेता व उद्योगपति गौरी शंकर साहू, विद्या फाउंडेशन के डॉ. दिया तनवर, आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एनसी बंसल, सीए संजय लाभ, रवि आर. कुमार, नीशीथ सिन्हा, प्रो. राम सिंह, नवेंदु भारद्वाज, निशांत कृष्णा, शिव कुमार, पूर्वा गुप्ता, संदीप गुप्ता, डॉ. रामवीर सिंह और भोलानाथ दास ने व्यापार को तेजी से बढ़ाने पर अपने विचार रखे। अंत में ‘द फेम फाइंडर्स मीडिया’ की डायरेक्टर रीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999