कृषि विज्ञान केंद्र ने किया बागवानी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली : दिल्ली व आसपास राज्यों के किसान और युवाओं को बागवानी के क्षेत्र में अपना उद्यम एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उनकी क्षमता और कौशल का विकास करने हेतु उजवा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में बागवानी पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया.
डॉ. पीके गुप्ता, केंद्र अध्यक्ष के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान बागवानी से जुड़ी सैद्धांतिक व प्रायोगिक तमाम जानकारी दी गयी साथ ही नर्सरी उत्पादन, प्रवर्धन, लैंडस्केपिंग एवं गार्डनिंग, सिंचाई व खाद प्रबंधन, खरपतवार एवं बीमारियों से बचाव आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई.
यह शिविर 21 दिनों के लिए आयोजित किया गया था. केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार ने इस शिविर को कुशलतापूर्वक संचालित किया।
प्रशिक्षुओं को उन्नत तरीके से नर्सरी उत्पादन, नए पौधों का निर्माण, नर्सरी में अलंकृत पौधे, लॉन तैयार करना, लैंडस्केपिंग, गमलों का प्रबंधन, फल वृक्ष बगीचा लगाने की विधि एवं ग्राफ्टिंग, छत पर बागवानी आदि की विस्तृत जानकारी दी गई.
केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, काजरी के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षुओं को नर्सरी की नवीनतम एवं सब्जी फसलों में नई तकनीकी जैसे बैंगन पर टमाटर, आलू पर टमाटर की पौध, कलम विधि के द्वारा नई पौध तैयार करने की तकनीक की जानकारी दी.
इसी दौरान दिल्ली क्षेत्र में बोनसाई विशेषज्ञ जयपाल सिंह ने प्रशिक्षुओं को बोनसाई पौधा तैयार करने की विधि एवं उसकी विशेषता की जानकारी देकर हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने की सलाह दी.