ट्रैक्टरों का अनुदान बढ़ा कर, विभाग कर रहा है बागवानी को प्रोत्साहित
नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। जींद जिला के बागवानी विभाग ने जिले में बढ़ते बागवानी के रकबे को देखते हुए ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ा दी है। प्रतिवर्ष जो पांच से दस ट्रैक्टर पर ही अनुदान दिया जाता था उसकी संख्या बढ़ा कर अब 35 कर दी गई है।
किसान को अपनी फसल को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकृत कर होर्टनेट के पोर्टल पर आवेदन करना जरूरी होगा तभी वह इसका लाभ ले पाएंगे। सामान्य वर्ग, महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग को अलग-अलग अनुदान प्राप्त होंगे। इसमें सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत साथ ही महिला एवं अनुसूचित जाति के लोगों को 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रयोजन है।
पहले आओ पहले पाओ
जींद जिला बागवानी अधिकारी, विजय पान्नू के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 18 ट्रैक्टर सामान्य और 17 ट्रैक्टर एससी व महिला किसान को दिए जाएंगे। सामान्य वर्ग के किसान के लिए अधिकतम 1.80 लाख और आरक्षित वर्ग के किसान के लिए 2 लाख रुपये की अनुदान राशि तैय की गयी है।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन करने वाले किसान के पास ढाई एकड़ में चार वर्ष से बाग होना अनिवार्य है अन्यथा आप आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे। किसानों को ट्रैक्टर योजना का लाभ देकर विभाग बागवानी की खेती को बढ़ावा देना चाहता है।