know appropriate way to water your plants

पौधों को पानी देते वक़्त, इन बातों का रखें ख्याल

नर्सरी टुडे डेस्क

नई दिल्ली: पौधों को उपयुक्त मात्रा में और सही ढंग से पानी डालना बहुत ज़रूरी है। ज्यादा पानी डालने से उनकी जड़ें सड़ जाती हैं, वहीं काम पानी के कारण पौधे सूख जाते हैं। इस पेंचीदे मुद्दे को आज हम सुलझाते हैं।

आइये जानते हैं, पौधों को पानी देने का सही तरीका और सही समय क्या है।

उपयुक्त मात्रा में दें पानी

पौधों को बढ़ने के लिए पानी बहुत ज़रूरी है लेकिन अगर पानी ज़रुरत से अधिक हो जाए तो उसके अंत का कारण भी बन सकता है। इसीलिए पेड़ों को पानी देते वक्त उचित मात्रा का ख्याल रखना चाहिए।

पौधों को पानी देने से पहले आप मिट्टी की नमी को ज़रूर आंक लें. उसके लिए गमले की मिट्टी को उंगली डालकर चेक करें, अगर 1-2 इंच की गहराई तक मिट्टी सूखी महसूस होती है तो आपको पौधे में पानी देने की जरूरत है, लेकिन अगर उंगली गमले में डालने पर मिट्टी में नमी महसूस होती है और उंगली पर मिट्टी चिपक जाती है तो इसका मतलब है कि पौधे में ज्यादा पानी डालने की आवश्यकता नहीं है।

सही तकनीक का करें इस्तेमाल

मिट्टी में सीधे पानी पहुंचाने के लिए सोकर नली, ड्रिप सिंचाई या बारीक नोजल वाले वाटरिंग कैन का उपयोग किया जा सकता है, इससे पानी की बर्बादी भी कम होगी और पत्तियों को अनावश्यक रूप से गीला होने से भी बचाया जा सकेगा.

पौधों को पानी देने का उपयुक्त समय

जिस प्रकार सुबह का नाश्ता हमारे ऊर्जापूर्ण दिनचर्या के लिए बहुत ज़रूरी है, ठीक उसी प्रकार पौधों को सुबह के वक़्त पानी देना अत्यंत आवश्यक है। पौधों को पानी से भरपूर पोषण मिलता है और सुबह पानी देने से पत्तियों के सूखने और फफूंद लगने का डर नहीं होता। इसके अलावा यह सुबह का ठंडा तापमान पानी के वाष्पीकरण को भी कम करता है।

शाम का वक़्त भी पौधों को पानी देने के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि सुबह और शाम के वक़्त पौधों की जड़े अच्छी तरीके से पानी को सोख लेती हैं।

दोपहर के समय पौधों को पानी डालने से बचें। इस दौरान मिट्टी के अधिक गर्म होने के कारण पानी वाष्प में परिवर्तित होकर पौधों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाता है.

मौसम का रखें ख्याल

गर्मी के मौसम में पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। गर्मियों की तेज धूप में उपयुक्त पानी ना मिलने के कारण पौधे पानी की कमी के कारण कई बार सूख जाते हैं और सर्दियों के मौसम में पौधों को पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए आप 2 या 3 दिन में एक बार पौधे को अच्छी तरीके से पानी दे सकते हैं.

वहीं बारिश के मौसम में प्रकृति में काफी नमी होने के कारण पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं है ऐसे मौसम में अधिक पानी से पौधों की जड़े गलने लगती हैं और वह खराब हो जाते हैं.

पौधे की प्रजाति

अलग- अलग प्रजाति के पौधों की आवश्यकताएं अलग होती हैं. जैसे कि, रसीले पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. वहीं कैक्टस जैसे पौधे कम पानी में ही ग्रोथ कर जाते हैं. कुछ उष्णकटिबंधीय पौधों को लगातार नमी की आवश्यकता होती है.