कोटली का उद्यान केंद्र दोबारा होगा विकसित, बागवानी को मिलेगा बढ़ावा: मंत्री

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कोटली उपमंडल में स्थित बागवानी विभाग के उद्यान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने घोषणा की कि इस उद्यान को दोबारा विकसित किया जाएगा ताकि लोगों में बागवानी के प्रति रुचि बढ़े। 1970 के दशक में स्थापित इस उद्यान को आधुनिक बनाने की योजना है, जिसमें एचपी शिवा परियोजना का संस्थान खोलने पर भी विचार किया जा रहा है।

नेगी ने बताया कि कोटली क्षेत्र में बागवानी के लिए उपयुक्त भूमि और जल की उपलब्धता है, जिससे किसानों को बागवानी करने में बहुत सुविधा है। समराहन गांव में 200 बीघा भूमि को एचपी शिवा परियोजना के तहत क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां क्षेत्र के अनुकूल फल लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बागवानी की नई तकनीक से बदल रही है गोविंदपुरा गांव की तस्वीर

प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से बागवानों को लाभ पहुँचाया जा रहा है। हिमाचल के सब-ट्रॉपिकल क्षेत्रों में 1200 करोड़ रुपये की एचपी शिवा परियोजना चल रही है, जिसके अंतर्गत 6000 हेक्टेयर भूमि को कवर किया जाएगा।

समराहन केंद्र में यूएसए से आयातित उन्नत किस्म के स्टोन फ्रूट जैसे बादाम, आड़ू, प्लम, खुमानी, अखरोट और जापानी फल के पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों के रूट स्टॉक तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, विदेशी किस्म के सेब के पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें दिसंबर माह से पहले आओ पहले पाओ आधार पर किसानों को वितरित किया जाएगा।