70 साल की उम्र में यूट्यूब से बागवानी की प्रेरणा दे रहीं बोकारो की नगीना शर्मा

बोकारो: बोकारो की 70 वर्षीय नगीना शर्मा ने रिटायरमेंट के बाद अपने बागवानी के शौक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। 29 साल तक हिंदी शिक्षिका के रूप में सेवा करने के बाद, आज वह अपने 1000 वर्ग फुट के बागान से लाखों लोगों को यूट्यूब के जरिए बागवानी के टिप्स दे रही हैं।

बचपन से ही उन्हें पौधों में रुचि थी। एक घटना का जिक्र करते हुए नगीना ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी के गुलाब और मेहंदी के पौधे तोड़कर अपने गमले में लगा दिए थे। इसके बाद, उनके बड़े भाई ने उन्हें पौधों को सही तरीके से लगाने की विधि बताई, जिससे उनका पौधों के प्रति लगाव और बढ़ गया।

इसे भी पढ़ें: कोटली का उद्यान केंद्र दोबारा होगा विकसित, बागवानी को मिलेगा बढ़ावा: मंत्री

2011 में रिटायर होने के बाद नगीना ने अपने शौक को पूरा समय देना शुरू किया। उन्होंने कुछ मौसमी सब्जियों से शुरुआत की, और धीरे-धीरे उनका यह शौक एक जुनून में बदल गया। आज उनके बागान में 800 से अधिक पौधे हैं, जिनमें मौसमी फल, फूल, इनडोर और आउटडोर प्लांट्स, प्यूरीफायर प्लांट्स और औषधीय पौधे शामिल हैं।

2016 में उनके पड़ोसी ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी, जिसके बाद उनके परिवार के बच्चों ने उनकी मदद की। नगीना का पहला वीडियो ‘लकी बंबू’ पर था, जिसे खूब सराहना मिली। आज उनके यूट्यूब चैनल ‘बोकारो गार्डन’ के 1.26 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

नगीना शर्मा ने गार्डनिंग के शौकीनों को सलाह दी कि वे छोटे से पौधे के साथ शुरुआत करें और धीरे-धीरे एक सुंदर बागान तैयार कर सकते हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पति मुरलीधर और परिवार के अन्य सदस्यों को दिया, जिनकी मदद से वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं।