धनतेरस और दीपावली के लिए नर्मदा कछार में खिल रहे हैं रंग बिरंगे फूल
जबलपुर: आने वाले पर्वों को लेकर नर्मदा कछार में फूलों की खपत में तेजी आने की संभावना है। धनतेरस और दीपावली के लिए गेंदा, सेवंती, गुलाब और जरबेरा जैसे फूलों की तैयारी शुरू हो गई है। गौरीघाट, तिलवारा, लम्हेटा, लम्हेटी, बरगी, चरगवां, शहपुरा, बरेला, पनागर, कचनरी, महगवां, नर्रई, और सर्रई में रंग-बिरंगे फूल खिलने लगे हैं। मंडी में इनकी आवक भी शुरू हो चुकी है।
नर्मदा कछार के फूलों की मांग जबलपुर, नागपुर, लखनऊ, प्रयागराज समेत कई अन्य फूल मंडियों में रहती है। किसानों ने पर्वों के इस सीजन में मौसमी फूलों की मांग को देखते हुए बगिया तैयार की है। उन्होंने गेंदा की तीन किस्में लगाई हैं, और फूलमंडी में इनकी आवक के साथ-साथ अन्य रंग-बिरंगे फूल भी उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें: 70 साल की उम्र में यूट्यूब से बागवानी की प्रेरणा दे रहीं बोकारो की नगीना शर्मा
उद्यानिकी के विशेषज्ञों का मानना है कि धनतेरस से लेकर देवउठनी एकादशी तक फूलों की मांग बढ़ी रहेगी, इसके बाद शादियों का सीजन शुरू होता है। इस दौरान भी आयोजनों के लिए मंडप और घर को सजाने के लिए फूलों का बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है। नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों में फूलों की खेती का रकबा लगातार बढ़ता जा रहा है, और दीपावली समेत अन्य पर्वों की खपत को देखते हुए इस बार भी गेंदा, जरबेरा, और सेवंती का व्यापक उत्पादन किया जा रहा है।