बागवानी को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार का नया अभियान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। इन योजनाओं से पंजाब के किसानों की आर्थिक स्तिथि में बहुत सुधार हुआ है, इतना ही नहीं उनके जीवन में अच्छे बदलाव भी दिख रहे हैं । मान सरकार ने बागवानी (फल, सब्जी, फूल की खेती) को बढ़ावा देने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य बागवानी की खेती को आगे बढ़ाने के साथ साथ  किसानों की आय को भी बढ़ाना है।

पंजाब सरकार पारंपरिक खेती करने वाले किसानों को बागवानी की नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि वे अपनी आय बढ़ा सकें। इस अभियान में नए बाग लगाने, सब्जियों की उन्नत किस्मों की खेती, मशरूम उत्पादन और फूलों की खेती को शामिल किया गया है। इसके अलावा, सरकार वर्मी कम्पोस्ट (जैविक खाद), पॉली-हाउस, नेट-हाउस, मधुमक्खी पालन, कम बिजली वाले ट्रैक्टर, पावर-टिलर, और कीट नियंत्रण मशीन खरीदने पर सब्सिडी दे रही है।

इसे भी पढ़ें: मंत्री ने उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने पर दिया ज़ोर

पंजाब में फूलों की खेती के लिए किसानों को 14,000 रुपये प्रति एकड़ तक की सब्सिडी मिल रही है। कोल्ड स्टोरेज, पैकिंग हाउस और रेफ्रिजरेटेड वैन खरीदने पर भी 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कार्यकाल में बागवानी क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। पंजाब में बागवानी के तहत लगभग 42,500 एकड़ भूमि आ गई है, जिसमें मान सरकार के समय में 6,500 एकड़ की बढ़ोतरी हुई है।