पंजाब के किसान किन्नू की खेती से कर रहे है मोटी कमाई
चंडीगढ़: पंजाब के अबोहर जिले के किसान अजय विश्नोई ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और तकनीकी ज्ञान से बागवानी में एक अलग पहचान बनाई है। 20 साल पहले अजय ने अपनी 30 एकड़ जमीन में से 25 एकड़ में किन्नू की खेती शुरू की थी, जो आज उनकी मुख्य फसल है और उनकी आमदनी का प्रमुख स्रोत बन गई है।
अजय बताते हैं कि उनकी 25 एकड़ भूमि में प्रति एकड़ करीब 200 क्विंटल किन्नू की उपज होती है। प्रति एकड़ लगभग 30 हजार रुपये की लागत में यह खेती सही प्रबंधन और देखभाल से उन्हें बड़े मुनाफे तक पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि खेती में जाइडेक्स कंपनी की ज़ाइटोनिक, एनपीके और जिंक किट का उपयोग करते हैं, जिससे पौधों का विकास और उपज दोनों बेहतर होते हैं।
इसे भी पढ़ें: फलों और सब्जियों में कीटनाशक का प्राकृतिक समाधान: नीम और तुलसी
बाजार में किन्नू की कीमत मौसम और मांग के अनुसार बदलती रहती है। कुछ सालों में यह 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकती है, जबकि कभी-कभी यह घटकर 1000 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच जाती है। इसके बावजूद अजय की उन्नत खेती तकनीक और मेहनत से वे प्रति एकड़ 80 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं।
किन्नू की खेती में सिंचाई की महत्वपूर्ण भूमिका है। अजय पारंपरिक सिंचाई प्रणाली का उपयोग करते हैं, ताकि पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले। ज्यादा गर्मी या ठंड में वे पौधों को नियमित पानी देकर फसल को सूखने से बचाते हैं।
अजय विश्नोई को अपने उत्पाद की बिक्री की भी चिंता नहीं होती, क्योंकि व्यापारी खुद उनके खेतों पर आकर किन्नू खरीदते हैं।