उद्यान विभाग की पहल पर किफायती दामों पर पौधे खरीदने का मौका
बस्ती: बागवानी का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें घर और बगीचे की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्राइवेट नर्सरियों से महंगे पौधे खरीदने की ज़रुरत नहीं है। कोई भी आदमी जिला उद्यान विभाग से इन पौधों को मात्र 10 से 25 रुपए प्रति पौधे की कीमत पर खरीद सकता है , जबकि प्राइवेट नर्सरी में इनकी कीमत 100 से 200 रुपए तक होती है।
बागवानी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए उद्यान विभाग समय-समय पर मौसमी फूलों के पौधे भी प्रदान करता है। पौधे लेने के जिला उद्यान विभाग “फूल उद्यान” से संपर्क किया जा सकता है। यहाँ गुलाब, चमेली, गुड़हल, कनेर, देसी गुलाब, फाइकस और अन्य कई प्रकार के इनडोर-आउटडोर, छायादार पौधे बहुत काम कीमत पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन बागवानी के लिए गंभीर चुनौती
फूल उद्यान के इंचार्ज राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि विभाग के पास फिलहाल 35 तरह के बागवानी के पौधे हैं, जिनमें लता वाले, खुशबूदार, छायादार और हैज के पौधे शामिल हैं। विभाग के पास फाइकस की कई प्रजातियाँ भी मौजूद हैं।
इस समय गुलाब, चमेली, डबल चमेली, गुड़हल, गोल्ड मोहर, मौल श्री, कचनार, चांदनी, गंधराज, मधु कामिनी, मनी प्लांट, लेमनग्रास, भृंगराज और मधुमक्खी बेल जैसे पौधे उपलब्ध हैं। गेंदा की नर्सरी भी लगा दी गई है, और जल्द ही सर्दियों के फूलों की नर्सरी में कॉर्नफ्लावर, कार्नेशन, पेटुनिया, ज़िननिया, गुलदाउदी, पॉइन्सेटिया, स्नोड्रॉप्स और विंटर जैस्मीन जैसे पौधे भी लगाए जाएंगे।
उद्यान विभाग के इस पहल से न केवल बागवानी प्रेमियों को फायदा होगा, बल्कि उन्हें बेहद किफायती दामों में अपने घर और बगीचों को सुंदर बनाने का मौका भी मिलेगा।