दिवाली के मौके पर दिल्ली में फूलों की मांग बढ़ी, कीमतों में उछाल

नई दिल्ली: दिवाली से पहले दिल्ली में फूलों का बाजार गर्म हो गया है। पूरे शहर में फूलों की महक छाई हुई है और मांग में तेज़ी आने से  फूलों की कीमतें दोगुनी हो गई है। गाजीपुर फूल मंडी के व्यापारियों का कहना है कि, बढ़ती मांग के कारण  कारोबारियों की कमाई बढ़ गई है, और वे फूलों का स्टॉक भी करने लगे हैं। जिससे आने वाले दिनों में कीमतों में और अधिक इज़ाफ़ा होने के उम्मीद है।

गाजीपुर मंडी में देश-विदेश के 100 से ज्यादा तरह के फूल बिकने के लिए आते हैं। कर्नाटक, चेन्नई, बेंगलुरु, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी फूलों की सप्लाई होती है। दिवाली के कारण सामान्य दिनों से लगभग दोगुनी ट्रक सप्लाई हो रही है, फूलों की कीमतों में भी इस बार जबरदस्त बढ़ोतरी भी हुई है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अमरूद की बेहतर पैदावार के लिए अपनाएं कुछ टिप्स

गाजीपुर मंडी के व्यापारी किशन कुमार सैनी बताते हैं कि पिछले हफ्ते 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाला गुलाब अब 150-180 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। गेंदा जो 20-25 रुपये प्रति किलो था, उसकी कीमत अब 40-60 रुपये हो गई है। कमल का फूल पहले 8-10 रुपये प्रति पीस था, जो अब 20-25 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। मोगरा की कीमत भी 200-250 रुपये से बढ़कर 600-700 रुपये प्रति किलो हो गई है, और जाफरी का फूल अब 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

फूलों की बढ़ती कीमतों के चलते अब इन्हें स्टोर करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। दिवाली के इस सीजन में फूलों की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि मांग लगातार बढ़ रही है।