225 वर्ग फुट के कमरे में हरियाणा के दो भाइयों ने उगाई केसर, बने मिसाल
हिसार: हरियाणा के शहर हिसार के रहने वाले दो भाई, परवीन सिंधु और नवीन, ने अपने साहस और मेहनत से एक नया इतिहास रच दिया है। परवीन, जो पहले एक इंजीनियर थे, अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि वह कुछ नया कर के नाम कमा सके। दोनों भाइयों की इच्छा थी कि कुछ अलग करके दिखाया जाए, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा था की कौन सा काम शुरू किया जाए ताकि उन्हें खूब सफलता प्राप्त हो।
आखिरकार उन्होंने यह फैसला लिया कि बागवानी क्षेत्र में कुछ नया करके दिखाया जाये जो हरियाणा में शायद ही किसी ने पहले सोचा होगा । दोनों भाइयों ने अपने 225 वर्ग फुट के कमरे में केसर की खेती शुरू की, जो एक असाधारण विचार था। सबसे पहले उन्होंने केसर उगने के बारे में जानकारी हासिल किया। उसके बाद 2019 में कश्मीर से केसर के बीज लाकर दोनों ने इसे उगाना शुरू किया। अगस्त से नवंबर तक वे हर साल इस छोटे से कमरे में लगभग 2 किलो केसर की खेती करते हैं। इसके लिए उन्होंने कमरे में ठंडक बनाए रखने के लिए चिलर, नमी के लिए ह्यूमिडिफायर और पौधों को सूरज की रोशनी देने का भी इंतजाम किया।
इसे भी पढ़ें: गुरला के किसान फूलों की खेती से कर रहे हैं अपना गुज़ारा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में केसर की कीमत आज की तारीख में आसमान छू रही है। इसीलिए दोनों भाई 5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से अपनी केसरबेचते हैं। उनकी यह मेहनत उन्हें सफलता की ऊँचाइयों पर ले गई है, और आज वे अमरत्वा ब्रांड के नाम से केसर का निर्यात करते हैं। उनकी केसर अमेरिका और ब्रिटेन के स्टोर्स में भी उपलब्ध है।
दोनों भाइयों में सफलता की भूख अभी बाकी है। वे और ज़्यादा कामयाब होना चाहते है, इसलिए वे अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए है। इसके लिए वे लोग नए योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं।