दीवाली के एक सप्ताह बाद भी दिल्ली की हवा बनी हुई है जहरीली
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग बेहाल हैं। हवा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, और कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह खराब हवा बेहद चिंताजनक है। डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे अधिक से अधिक समय अपने घर पर ही रहें, और जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनकर जाएं।
दिल्ली में प्रदूषण का हाल बद से बदतर होता जा रहा है। लोग शुद्ध हवा के लिए तरस रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर इस समय गैस चैंबर बन गया है। राष्ट्रीय राजधानी की हवा खराब होती जा रही है, और एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। प्रदूषण के मामले में राजधानी सबसे प्रदूषित 10 शहरों में पहले नंबर पर आ गई है। गुरुवार सुबह दिल्ली इस सूची में पहले स्थान पर थी, जहां एक्यूआई 355 दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें: फूलों की खेती से बढ़ी छत्तीसगढ़ के किसानों की कमाई
प्राप्त डेटा के अनुसार, आनंद विहार का एक्यूआई गुरुवार सुबह 425 पर पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, वजीरपुर की स्थिति भी लगभग वैसी ही है, जहां सुबह एक्यूआई 428 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर 8 के लोग भी प्रदूषण से प्रभावित हैं, और यहां सुबह 6 बजे एक्यूआई 368 था। अलीपुर में भी हवा की गुणवत्ता 386 के साथ बहुत खराब दर्ज की गई है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुबह एक्यूआई 431 रहा, जबकि विवेक विहार में एक्यूआई 408 थी। सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका में हवा की गुणवत्ता 388 दर्ज की गई।