14 साल बाद लकी बांस पर खिले फूल, लोग देखकर रह गए हैरान

दक्षिण कन्नड़: वास्तु सिद्धांतों और सजावट के लिए लकी बांस के पौधे को बहुत अच्छा माना जाता है। इसका  खिलना अपने आप में एक दुर्लभ घटना है। जब इस पौधे को  घर के अंदर रखा जाता है, तो फिर इनके फूलने की उम्मीद बहुत काम होती है। लेकिन दक्षिण कन्नड़ जिले के निवासी जिनप्पा अल्वा ने 14 साल बाद अपने लकी बैम्बू के पौधों के खिलने से सभी को चौंका दिया है।

कहानी इस तरह शुरू होती है कि जिनप्पा अल्वा ने यह पौधा 14 साल पहले कुके सुब्रमण्य से खरीदा था और  इसके बाद इसे अपने घर के प्रार्थना कक्ष में रखा था। वक़्त गुज़रने  के साथ-साथ पौधा बड़ा हुआ तो उन्होंने इसे तुलसी के पौधे के पास बाहर रख दिया लेकिन इसकी देख भाल में कोई कसर नहीं छोड़ी और  रोजाना उसे पानी देते रहे। उनकी इस देखभाल का फल उन्हें अब मिला है जब लकी बांस के पौधे पर फूल खिले हैं।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में बागवानी से बढ़ेगी किसानों की आय, राज्य में तैयार हो रहे हैं नए बागान

लकी बांस का फूलना एक अजीब व गरीब बात है, क्योंकि आमतौर पर लोग इन पौधों को इतना बड़ा नहीं होने देते कि वे फूल दे सकें। अधिकतर  लोग इसे घर के अंदर सजावट के लिए रखते हैं, जिससे इसकी वृद्धि धीमी होती है। लेकिन जिनप्पा ने ऐसा नहीं किया और वे पौधे कि लगातार देखभाल करते रहें जिस कारण आज उन्हें इस दुर्लभ घटना को देखने का मौका मिला है।

इस घटना से यह साबित होता  है कि अगर लकी बांस के पौधे को सही ढंग से देखभाल के साथ घर के बाहर मिट्टी में लगाया जाए, तो वह भी फूल सकता है। जिनप्पा अल्वा का अनुभव ऐसे सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपने लकी बांस के पौधों को अपने अपने घरों के अंदर रखते हैं।