सर्दियों में पौधों की देखभाल के कुछ जरूरी टिप्स

लखनऊ:आजकल लोग अपने घरों में ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगा कर खाना पसंद कर रहे हैं ताकि वे स्वस्थ रह सकें। घर में उगाई गई ये फल-सब्जियां  ताजे और पौष्टिक होती हैं। लेकिन जाड़े के मौसम में पौधों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है, ताकि सही प्रोडक्शन प्राप्त हो सके। सर्दी के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी की ज़रुरत  नहीं होती है। ज्यादा पानी देने से उनकी जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए जल निकासी का सही इंतजाम रखें ताकि पानी जमा न हो। पौधों के पास पर्याप्त नमी होना जरूरी है।

जाड़े के मौसम में सूर्य की रोशनी में कमी हो जाती है, लेकिन पौधों के लिए प्रकाश बेहद जरूरी होता है। आप अपने गमले या कंटेनर को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें कम से कम 3-4 घंटे की धूप मिल सके और उनका पर्याप्त विकास हो सके।  ठंडी हवाओं पौधों के लिए बहुत हानिकारक होता है इसलिए सर्दियों में पौधों को बचाना भी जरूरी होता है। इसके लिए गमलों को ढक कर रखना चाहिए  ताकि ठंडी हवा का असर उनपर नहीं  पड़े। आप पुराने कपड़ों या कागज से भी पौधें को ढक सकते  हैं ताकि उसकी  जड़ें सुरक्षित रहें।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गहराई, फिर भी GRAP-3 लागू नहीं

मिट्टी का भी ध्यान रखें। अगर गमले की मिट्टी पुरानी हो गई हो तो उसे बदल दें। इससे पानी की निकासी बेहतर होगी और फंगस का खतरा भी कम रहेगा। पौधों पर कीटों का खतरा सर्दियों में भी बना रहता है। इसलिए जैविक कीटनाशकों का उपयोग करें। नीम का तेल, गोमूत्र, या अन्य जैविक घोल का छिड़काव करें। यह पूरी तरह से प्राकृतिक होते हैं और पौधों को कीटों से बचाते हैं।

इस तरह की देखभाल करके आप अपने पौधों को सर्दियों में भी स्वस्थ रख सकते हैं और ताजे फल-सब्जियों का आनंद ले सकते हैं।