झज्जर के ढलानवास गांव में बागवानी जागरूकता शिविर का आयोजन

झज्जर: हाल ही में झज्जर जिले के ढलानवास गांव में बागवानी विभाग ने डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में बागवानी जागरूकता अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में गांव के कई किसानों ने भाग लिया।

शिविर में उद्यान विकास अधिकारी सुक्रमपाल ने किसानों को बागवानी विभाग की ओर से चलायी जा रही  योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना है, ताकि वे इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें, ताकि इस छेत्र में बागवानी का खूब विकास हो सके और किसान अपनी आर्थिक स्तिथि में भी सुधार ला सकें।

इसे भी पढ़ें: फूलों की खेती से सीतामढ़ी के बैरहा गांव के किसानों की चमकी किस्मत

उन्होंने बताया कि बागवानी स्कीमों का लाभ लेने के लिए किसानों का ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर फसल पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत फलों की खेती पर Rs 40,000 प्रति एकड़ और सब्जियों व मसालों की खेती पर Rs 30,000 प्रति एकड़ का बीमा प्रावधान है। इसके लिए किसान को फलों की खेती पर Rs 1,000 और सब्जियों व मसालों पर Rs 750 प्रति एकड़ प्रीमियम भरना होगा।

किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ‘हार्टनेट पोर्टल’ पर पंजीकरण कराना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करने होंगे। अधिकारी ने सभी किसानों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आय बढ़ाने के लिए बागवानी को अपनाएं। इस शिविर ने किसानों को नई उम्मीद और प्रेरणा दी।