सर्दियों में बगीचे की खूबसूरती बढ़ाएं रंग-बिरंगे फूलों से
नई दिल्ली: नवंबर का महीना आते ही सर्द हवाओं का अहसास होने लगता है। सुबह और रात की ठंडक और दिन में हल्की धूप इस मौसम को और भी खास बना देती है। यही समय है जब आप अपने बगीचे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गार्डनिंग शुरू कर सकते हैं। इस मौसम में फूलों के पौधे लगाने से आपका बगीचा दिसंबर और जनवरी तक रंग-बिरंगे फूलों से सज जाएगा।
सर्दियों में गेंदे का फूल बेहद मशहूर होता है। देसी गेंदे के फूल छोटे होते हैं, जबकि हाइब्रिड पौधे से बड़े फूल खिलते हैं। इसे बीज से या नर्सरी से पौधा लाकर लगाया जा सकता है। पौधों के लिए 50% सामान्य मिट्टी, 40% गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट और 10% रेत में थोड़ी सी नीम या सरसों की खली मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार करें।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में साइट्रस फलों के लिए 54 खरीद केंद्र, किसानों को मिलेंगे तय दाम
पेटूनिया के बड़े और चमकदार फूल सर्दियों के मौसम में बगीचे की रौनक बढ़ा देते हैं। इसे नर्सरी से छोटे पौधों के रूप में लाकर लगाना सबसे आसान तरीका है। इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। 6 इंच के गमले में पॉटिंग मिक्स डालकर इसे लगाएं और हफ्ते में तीन बार पानी दें। गमले को ऐसी जगह रखें जहां अच्छी धूप आती हो।
सर्दियों में सूरजमुखी भी लगाया जा सकता है। इसे ऐसी जगह रखें जहां 5-6 घंटे की धूप मिले। इसके बीज को अंकुरित होने में 7 से 14 दिन का समय लगता है। पौधा उगने के बाद इसे नियमित पानी और खाद दें। ध्यान रखें कि मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें।
सर्दियों में फूलों के अलावा इंडोर प्लांट्स भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ाएंगे, बल्कि सर्दियों में ताजी हवा का अहसास भी कराएंगे। इस मौसम का भरपूर आनंद लेने के लिए गार्डनिंग जरूर करें और अपने बगीचे को खिलखिलाते रंगों से भर दें।