स्वच्छ हवा के लिए अपनाएं इनडोर प्लांट्स

नई दिल्ली: महानगरों में बसने वाले लोग जहरीली हवा से परेशान हो चुके हैं। लोग अब स्वच्छ और शुद्ध हवा तलाश रहे हैं। इनडोर प्लांट्स एक ऐसा विकल्प है जो हवा  को शुद्ध करने में कारगर है। NASA के अनुसार,

कई इनडोर पौधे प्राकृतिक एयर प्यूरिफायर का काम करते हैं। ये पौधे आसानी से घर में लगाए जा सकते हैं और खास बात यह है कि इन्हें ज्यादा देखभाल या सूरज की रोशनी की जरूरत भी नहीं होती। आइए जानते हैं ऐसे कुछ खास पौधों के बारे में जो हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ घर की शोभा भी बढ़ाता है।

स्नेक प्लांट

हरे-पीले रंग की पत्तियों वाला स्नेक प्लांट रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है। यह पौधा वायु में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे जहरीले तत्वों को सोखकर हवा को शुद्ध करता है। इसकी देखभाल करना बेहद आसान है और इसे कम मिट्टी और खाद में भी उगाया जा सकता है।

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट घर की हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को कम करता है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है। यह वातावरण को शुद्ध रखता है।

इसे भी पढ़ें: छुहारे का पौधा घर में लगाएं, सेहत और हरियाली का उठाएं लाभ

एरेका पाम

एरेका पाम एक खूबसूरत इंडोर प्लांट है। यह पौधा वातावरण में नमी बनाए रखने में मदद करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इसे “गोल्डन केन पाम” और “बटरफ्लाई पाम” के नाम से भी जाना जाता है।

फिलोडेंड्रोन

यह पौधा हवा से फॉर्मल्डिहाइड हटाने में सक्षम है। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार, फिलोडेंड्रोन घर की हवा को शुद्ध रखने का एक बेहतरीन विकल्प है।

बोस्टन फर्न

यह पौधा प्लास्टिक, सिगरेट के धुएं और अन्य जहरीले रसायनों से निकलने वाले फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन, और जाइलिन जैसे हानिकारक तत्वों को सोखता है।

ड्रासेना

यह पौधा कम देखभाल में भी अच्छा विकसित होता है। इन पौधों को अपने घर में शामिल करके आप बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक एयर प्यूरिफायर के भी स्वच्छ और शुद्ध हवा में सांस ले सकते हैं। साथ ही, ये पौधे आपके घर को सुंदर और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बनाएंगे।

इंडोर प्लांट घर में ज़रूर लगाएं और प्रदूषण से रहत पाएं