नींबू की बागवानी से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं आनंद मिश्रा
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के निवासी आनंद मिश्रा ने अपनी नौकरी छोड़कर खेती में एक नई मिसाल कायम की है। सालाना लाखों के पैकेज वाली नौकरी को अलविदा कहने के बाद उन्होंने नींबू की बागवानी शुरू की और अब इसे ही अपनी पहचान बना लिया है। आनंद को अब लोग “लेमन मैन” के नाम से जानते हैं। आनंद मिश्रा ने 2002 में BBA की डिग्री हासिल की और एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर के पद पर काम किया। लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा, और 2014 में उन्होंने इसे छोड़कर खेती करने का फैसला किया।
नींबू की बागवानी में आनंद ने वैज्ञानिक पद्धति अपनाई। वह पंक्तिवार खेती करते हैं, जिसमें पौधों के बीच की दूरी 3-3.5 मीटर और पंक्तियों के बीच 4-4.5 मीटर रखी जाती है। इससे पौधों का विकास बेहतर होता है और खेत की साफ-सफाई भी आसान रहती है।
इसे भी पढ़ें: चाइना डॉल: घर की सुंदरता बढ़ाने वाला आकर्षक पौधा
आनंद बताते हैं कि नींबू की खेती में लागत काफी कम आती है। एक एकड़ में लगभग 40-50 हजार रुपये की लागत होती है, जबकि मुनाफा इससे कई गुना ज्यादा होता है। वह NRC 8, कागजी, प्रमालिनी, साई सरबती, कागजी रसभरी मैक्सिकन, बालाजी और कोलकत्ता पत्ती जैसी आधा दर्जन उन्नत प्रजातियों की खेती करते हैं।
आनंद ने अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि खेती में भी शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है। वह कहते हैं, “शुरुआत में यह काम कठिन था, लेकिन अब मैं इससे बेहद खुश हूं।”