राज्य बागवानी योजना: किसानों को मिले नि:शुल्क केले के पौधे

गोड्डा: झारखण्ड के गोड्डा जिले के किसानों को राज्य बागवानी योजना के तहत नि:शुल्क केले के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महागामा प्रखंड के विश्वासखानी पंचायत में लगभग 100 किसानों को मालभोग वैरायटी के केले के पौधे वितरित किए गए। प्रत्येक किसान को एक कट्ठा खेत के लिए 20 पौधे दिए गए।

खेती के लिए किसान की जमीन ऊंची और ऐसी होनी चाहिए जहां पानी जमा न हो। बलुआई मिट्टी में केले की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है। पौधे लगाने के लिए 2 से 2.5 फीट का गड्ढा खोदना जरूरी है। पौधों की सही देखभाल करने पर 9 से 12 महीने में फल तैयार हो जाते हैं। एक कट्ठा जमीन पर खेती से किसान 20 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में फूलों को टैक्स फ्री करने की योजना

जिला उद्यान मित्र अनुपलाल यादव ने बताया कि इस योजना का लाभ कोई भी किसान ले सकता है। इसके लिए किसानों को अपने क्षेत्र के उद्यान मित्र से संपर्क कर फॉर्म लेना होगा। फॉर्म के साथ आधार कार्ड, जमीन का पर्चा, पासपोर्ट साइज फोटो और गांव के मुखिया या पंचायत समिति से अनुशंसा पत्र जमा करना होगा। ये फॉर्म किसानों के जिला उद्यान कार्यालय में भी जमा किए जा सकते हैं।

किसान मनोहर सिंह, जिन्हें पहली बार केले की खेती के लिए पौधे मिले, ने बताया कि उन्हें 1.5 कट्ठा खेत के लिए 30 पौधे निशुल्क मिले। बाजार में इन पौधों की कीमत 30 से 50 रुपये प्रति पौधा होती है। इस योजना से उन्हें केले की खेती शुरू करने का अच्छा अवसर मिला है।

राज्य बागवानी योजना के तहत किसानों को केले की खेती से जोड़ा जा रहा है ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। यह पहल न केवल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि क्षेत्र में बागवानी को भी प्रोत्साहन देगी।