banana-farmer

किसान अब केले की खेती से होंगे मालामाल!

गोड्डा. जिला उद्यान विभाग द्वारा जिले के किसानों को राज्य बागवानी योजना की ओर से निशुल्क केला का पौधा दिया जा रहा है, जहां आज महागामा के विश्वासखानी पंचायत के तकरीबन 100 किसानों को मालभोग वैरायटी का केले का पौधा दिया गया. किसानों को एक कट्ठा खेत में 20 पौधा दिया गया. जिसे लगाने के लिए खेत ऐसा होना चाहिए जहां पानी जमना नहीं चाहिए.वही अगर इस केले के पौधे को सही तरह से देखभाल करने पर 9 से 12 महीने में केले का फलन तैयार हो जाएगा, जिसमें 1 कट्ठा में 20 हजार रूपए तक की कमाई होगी.

गोड्डा के उद्यान मित्र अनुपलाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ कोई भी किसान ले सकते है, जहां किसान अपने क्षेत्र के उद्यान मित्र से संपर्क कर फॉर्म लेना होगा, और फॉर्म भर के इसके साथ किसान आधार कार्ड, जमीन पर्चा, पासपोर्ट साइज फोटो और एक अनुशंसा पत्र अपने गांव के किसी जनप्रतिनिधि मुखिया या पंचायत समिति से कर कर देना होगा या फिर ये फॉर्म किसान अपने जिले के उद्यान कार्यालय में भी जमा कर सकते है.

इस केले की खेती करने के लिए किसान की जमीन ऊंची जगह पर होना चाहिए जहां मिट्टी में नमी बनी रह सके, लेकिन पानी जमा ना हो पाएं और अगर बलुआई मिट्टी हो तो और भी बेहतर फलन होगा, जहां इसे लगाने के लिए एक पौधे के लिए 2 से 2.5 फिट का गड्ढा कर लगना होगा.
वहीं किसान मनोहर सिंह ने पौधे मिलने के बाद लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया पहली बार केले की खेती कर रहे है, जहां निशुल्क उन्हें 1.5 कट्ठा खेत के लिए 30 पौधे दिए गए है. वहीं अगर बाजार में इस पौधे को खड़ने के लिए जाते तो के पौधे की कीमत कम से कम 30 रूपए से लेकर 50 रूपए तक का पड़ता.