बीएचयू पुष्प प्रदर्शनी: औषधीय पौधों ने मोहा सबका मन
वाराणसी: वाराणसी के बीएचयू के मालवीय भवन में चल रही पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन औषधीय पौधों और मसालों ने लोगों का ध्यान खींचा। इस वर्ष प्रदर्शनी में ब्राहमी, गिलोय, वचामूल, अजवाइन, कालमेघ, दवना, अणुसा और भृंगराज जैसे औषधीय पौधे प्रदर्शित किए गए। साथ ही मसालों और सब्जियों की कई प्रजातियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। बड़ी संख्या में लोग प्रर्दशनी देखने आ रहें हैं ।
प्रदर्शनी के सचिव प्रो. सरफराज आलम ने बताया कि इस बार औषधीय पौधों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक करीब 19,000 दर्शकों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया। विभिन्न स्टालों पर फूलों के पौधों की कई प्रजातियां बिक्री के लिए उपलब्ध थीं।
Also Read: बिजनौर में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, मुकेश भटनागर का फूल बना ‘किंग ऑफ फ्लावर’
मालवीय बाग के मंडपों में पति-पत्नी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर घूमते नजर आए, जो आयोजन का एक खास दृश्य था। वहीं, कोकोडामा फूल ने लोगों को खासा प्रभावित किया। रंग-बिरंगे गुलाबों के बीच महिलाओं और छात्रों ने जमकर सेल्फियां लीं।
प्रदर्शनी में महामना मालवीय का चावल, दाल, मटर और तीसी से बना एक अद्भुत चित्र भी लोगों की प्रशंसा का पात्र बना। धनिया, गोभी, पालक और नींबू जैसी सब्जियों के पौधे भी प्रदर्शनी का हिस्सा थे। इस भव्य आयोजन ने लोगों को पौधों और प्रकृति के महत्व को समझने का एक बेहतरीन अवसर दिया