आलमचंद्रपुर में हाईटेक नर्सरी बनाने की प्रक्रिया जारी, किसानों को मिलेगा लाभ
आलमचंद्रपुर: उत्तर प्रदेश के आलमचंद्रपुर में उद्यान विभाग एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में हाईटेक नर्सरी तैयार करने की योजना बना रही है। इसके बनाने में लगभग 50 लाख से अधिक की लगत आएगी। फिलहाल यहां पॉली हाउस और ग्रीन हाउस के बनाये जाने की प्रक्रिया जारी है। नर्सरी के विकास के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है इस समय समतलीकरण का काम शुरू हो चुका है और यह उम्मीद जताई जा रही है के इसे छह माह में पूरा लिया जाएगा।
इस नर्सरी के पूर्ण विकास होने के बाद हर साल यहाँ करीब 70 हजार उन्नत किस्म के फलदार और औषधीय पौधे उगाए जाएंगे। पौधे के पूर्ण विकास होने के बाद इन्हे बागवानी के इच्छुक किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे किसानों की आर्थिक स्तिथि बेहतर होगी और इस के साथ-साथ पूरे छेत्र में हरियाली भी बढ़ेगी, जो पर्यावरण के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।
इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद फ्लावर शो दो दिनों के लिए बढ़ा
पिछले दस सालों से बजट की कमी के कारण आलमचंद्रपुर की नर्सरी बंद पड़ी थी, क्योंकि पैसे नहीं होने कि वजह से पौधों उगाने का काम रोक दिया गया था। सरकारी नर्सरी नहीं होने के कारण किसानों को निजी नर्सरियों पर निर्भर रहना पड़ता था। इतना ही नहीं वहां से उचित गुणवत्ता वाले पौधे न मिलने से फलोत्पादन में बहुत कमी आ गयी थी।
उद्यान सहायक सुरेश कुमार ने बताया कि पॉली हाउस और ग्रीन हाउस बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। नर्सरी के शुरू होने से बागवानी क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी और किसानों को सही पौधे आसानी से उपलब्ध होंगे। इस परियोजना से क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा।