फूलों की खेती से गोपालगंज के किसान कर रहे है लाखों की कमाई
गोपालगंज: मेहनत और लगन से अगर किसी काम को किया जाए तो नतीजा अधिकतर सकारात्मक ही होता है। इसे साबित किया है बिहार के एक किसान अगस्त माली ने , पिछले 20 वर्षों से फूलों की खेती कर सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे है। बिहार के गोपालगंज के किसान फूलों की खेती के साथ-साथ फूल की दुकान भी लगाते हैं। पहले वह मंदिर के आसपास घूम- घूमकर फूल बेचा करते थें।
पिछले 20 वर्षों से फूलों की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर हुई है। पहले वो फूल कोलकाता और पटना से मंगवाकर बेचते थे। फिर उनहोंने कोलकाता से बीज लेकर फूलों की खेती शुरू की। उनहोंने 10 कट्ठे से फूलों की खेती शुरू की और ठीक ठाक कमाई कर आत्मनिर्भर बन चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवक ने बनाया गाड़ी को फूलों की दुकान
जानकारी नहीं होने के कारण शुरुआत में अगस्त को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहाँ से भी उन्हें कुछ जानकारी मिलती उसे वह हासिल करते और उसके अनुसार खेती करते। कई बार गलत जानकारी से उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ी। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और अपने संघर्ष को जारी रखा। समय के साथ-साथ और अच्छी जानकारी से उनके सभी समस्याओं का समाधान होने लगा। आज अगस्त दुसरे किसानों को प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें फूलों की खेती के बारे में सुझाव देते हैं।
अगस्त माली साल में चार बार फूल का उत्पादन करते हैं । इस तरह 10 कट्ठे में फूलों की खेती से हर साल लगभग 10 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं।