हरियाणा: फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
चंडीगढ़: हरियाणा में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी के मद्देनज़र बागवानी विभाग द्वारा राज्य के मुनीमपुर गांव स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकि उत्कृष्टता केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में राज्य के 12 किसानों को फूलों की खेती कि नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इससे होने वाले फायदों से भी अवगत कराया गया।
परियोजना अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. सुरेश चंद ने किसानों को गेंदा, गुलदाउदी, ग्लेडियोलस, रजनीगंधा और गुलाब की उन्नत खेती के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के लिए फूलों की खेती एक अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें: फरवरी का महींना पपीता की नर्सरी तैयार करने का उपयुक्त समय
विषय विशेषज्ञ डॉ. हेमंत ने किसानों को बागवानी से जुड़ी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिससे वे इनका लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा सकें। जिला उद्यान विकास अधिकारी डॉ. ज्योति ने भी किसानों को जागरूक किया और उन्हें आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के बहुत सारे जिलों से किसानों ने आकर भाग लिया। जहाँ विशेषज्ञों द्वारा उन्हें देसी और विदेशी फूलों की खेती की उन्नत तकनीक के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के समाप्ती के बाद किसानों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
बागवानी विभाग द्वारा किये गए इस पहल से न केवल किसान आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि हरियाणा में फूलों की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।