पूर्णिया के किसान गेंदे की नई वैरायटी से करेंगें बम्पर कमाई
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के किसानों के लिए पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर सामने आया है। अब वे गेंदा फूल की नई वैरायटी की खेती कर के अपनी कमाई में इज़ाफ़ा कर सकेंगे। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र, जलालगढ़ किसानों को खास किस्म के बीज उपलब्ध करा रही है। राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किसान गेंदा फूल की अधिक से अधिक खेती करे ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।
अब यह योजना बनाई जा रही है कि पूर्णिया में पहली बार चार नई वैरायटी के गेंदा फूल की खेती की शुरुआत किया जाए। ये सारे बीज विभिन्न स्थानों जैसे समस्तीपुर, हैदराबाद और नई दिल्ली (पूसा) से लाए गए हैं। इन बीजों में शामिल गेंदा फूल की चार नई वैरायटी: पूसा बसंती, पूसा नारंगी, गाढ़ा पीला, पूसा बाहर।
इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन से गुठलीदार फलों में समय से पहले फूल आने की संभावना
कृषि वैज्ञानिक संगीता मेहता ने बताया कि जिले में पहले से ही कुछ इलाकों में गेंदा फूल की खेती हो रही है, लेकिन पहली बार किसानों को अलग-अलग जगहों से लाए गए बीज दिए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य यह देखना है कि इन किस्मों की खेती पूर्णिया की जलवायु में कितनी सफल होती है।
किसान गेंदे के इन बीजों को अपने खेतों में लगाकर खुद फूल की उत्पादकता की जांच करेंगे। प्रयोग के सफल होने के बाद आने वाले समय में जिला में बड़े पैमाने पर गेंदा फूल की खेती शुरू हो जाएगी। इससे किसानों के आमदनी में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ फूलों की बढ़ती मांग को भी आसानी से पूरा किया जा सकेगा।