गार्डन उत्सव प्रकृति प्रेमियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
नई दिल्ली: दिल्ली में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस में 37वें गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय उत्सव प्रकृति प्रेमियों और बागवानी के शौकीनों के लिए एक शानदार अनुभव रहा। इस फेस्टिवल में टेरारियम गार्डनिंग, बोनसाई पौधे, हैंगिंग प्लांट्स, ट्रे गार्डन और औषधीय पौधों की खूबसूरत सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इस महोत्सव का उद्देश्य लोगों को बागवानी से जोड़ना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान एनडीएमसी, डीडीए, डीजेबी, नार्दन रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी, हीरो मोटर कार, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों ने विभिन्न थीम पर मिनी गार्डन सजाए।
गार्डनिंग से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें कैक्टस, डहलिया, लिली, गुलाब, गुलदाउदी और अन्य पौधों की श्रेणियों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। टेरारियम गार्डनिंग, जिसमें कांच के जार में पौधों को सजाया जाता है, विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
इसे भी पढ़ें: लंबे सूखे के बाद सेब बागवानी की तैयारी में जुटे किसान
दिल्ली सरकार के उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार कौशिक ने बताया कि इस वर्ष की थीम “बागवानी से खुशी और स्वास्थ्य” थी। इस तरह के आयोजनों से न केवल लोगों को प्रकृति के करीब लाने का मौका मिलता है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक साबित होते हैं।
फेस्टिवल में आए लोगों ने बताया कि वे अपने घरों में कम जगह में भी खूबसूरत बागवानी करने के नए तरीके सीखकर बहुत खुश हैं। कई लोगों ने टेरारियम गार्डनिंग और हैंगिंग प्लांट्स को अपनाने की इच्छा जताई।
फेस्टिवल का समापन शानदार तरीके से हुआ, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस तरह के आयोजनों से दिल्लीवासियों को हरियाली के महत्व को समझने और अपने घरों में इसे बढ़ावा देने का बेहतरीन अवसर मिलता है।