हिमाचल: केंद्रीय राज्यमंत्री से मिले रोहित ठाकुर, बागवानी ट्रेड शुरू करने व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की रखी मांग

हिमाच में व्यावसायिक शिक्षा को मजबूत करने और युवाओं को उद्योग के अनुरूप कौशल देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी से मुलाकात कर कई अहम मांगें रखीं। इस दौरान समग्र शिक्षा हिमाचल के निदेशक राजेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने हिमाचल के स्कूलों में बागवानी को व्यावसायिक ट्रेड में शामिल करने और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की मांग रखी।

यह केंद्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम विकसित करने, ट्रेनर को प्रशिक्षित करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने का काम करेगा। इस पहल से प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा को बाजार की जरूरतों के अनुसार ढालने में मदद मिलेगी। हिमाचल बागवानी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में बागवानी को व्यावसायिक ट्रेड के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे युवाओं को आधुनिक बागवानी तकनीकों की जानकारी मिलेगी, जिससे वे रोजगार के नए अवसर पा सकेंगे और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। अभी तक प्रदेश में 16 व्यावसायिक ट्रेड स्कूलों में चल रहे हैं। इस तरह बागवानी एक नया ट्रेड होगा।

6 से 8 कक्षाओं के लिए कंप्यूटर साइंस शुरू करने के लिए मांगा सहयोग
शिक्षा मंत्री ने 6 से 8 कक्षाओं के लिए कंप्यूटर साइंस शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में आईटी शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस सहायता से हिमाचल के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर डिजिटल डिवाइड को कम किया जा सकेगा।

पर्यटन, आतिथ्यऔर हेल्थकेयर में अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पर्यटन और आतिथ्य , खुदरा प्रबंधन , ऑटोमोटिव और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में छोटी अवधि के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम शुरू करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार के सहयोग से इन क्षेत्रों में हिमाचल के विद्यार्थियों के लिए कुछ देशों में भी अप्रेंटिसशिप योजनाएं लागू की जा सकती हैं, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यावसायिक अनुभव मिलेगा।

रोजगार बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने की पहल
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि ये सभी कदम हिमाचल में व्यावसायिक शिक्षा को और मजबूत बनाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को उद्योग की जरूरतों के अनुसार व्यावहारिक कौशल मिलेगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।