ग्रीनवेज़ नर्सरी में होली मिलन और इफ्तार का भव्य आयोजन
नई दिल्ली: भारतीय नर्सरीमेन एसोसिएशन (INA) के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने 7 मार्च, शुक्रवार को ग्रीनवेज़ नर्सरी में भव्य होली मिलन और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस खास मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने एक साथ मिलकर होली और रमज़ान के पवित्र माह को मनाया।
कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के शहरों से नर्सरी व्यवसायी, लैंडस्केप डिजाइनर और बागवानी विशेषज्ञ शामिल हुए। इस दौरान नर्सरी और लैंडस्केप उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें देशभर में हरित क्षेत्र (ग्रीन ज़ोन) बढ़ाने और नर्सरी व्यवसाय को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
इसे भी पढ़ें: रॉक गार्डन: पेड़ों की कटाई के खिलाफ चंडीगढ़ में चिपको आंदोलन
यह आयोजन गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बना, जहां सभी समुदायों के लोग एक मंच पर आए। इस मौके पर INA के महासचिव मुकुल त्यागी, संयुक्त सचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सी. गोपीनाथ, जीसी सदस्य अशोक यादव, और आईएनए सदस्य मेहर आलम खान, हरीश भाटी, संजय त्यागी समेत गाज़ियाबाद और नोएडा मंडल के कई सदस्य मौजूद थें।
कार्यक्रम की शुरुआत होली मिलन समारोह से हुई, जहां उपस्थित मेहमानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और शुभकामनाएं दीं। शाम को रोज़ा खोलने के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया, जिससे भाईचारे की भावना और मजबूत हुई।
समारोह के अंत में INA अध्यक्ष वाईपी सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और हरित भविष्य के लिए नए विचारों पर चर्चा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।