Gardening Tips for Hibiscus Plant

Gardening Tips for Hibiscus Plant: फूलों से भर जाएगा आपका बगीचा, यदि आप इस तरीके से लगाएंगे गुड़हल का पौधा

Gardening Tips for Hibiscus Plant: पेड़ पौधों के शौकीन लोग अपने गार्डन में तरह तरह के पौधों को लगाना पंसद करते हैं। वैसे तो अधिकतर घरों के बगीचों में गुड़हल का पौधा (Hibiscus plant) लगाया ही जाता है, लेकिन कई बार अपने बगीचे को सजाने के लिए लोग मार्केट से गुड़हल के फूल खरीदकर भी लगाते हैं। यदि आप भी गुड़हल के फूलों के शौकीन हैं तो अपने बगीचे में गुड़हल का पौधा लगाकर आप ढेर सारे फूल खिला सकते हैं।

गुड़हल के फूल को कुछ जगहों पर जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज भी कहा जाता है। वहीं ज्यादातर लोगों के गार्डन में गुड़हल का पौधा जरूर मौजूद रहता है मगर कई बार कुछ कमी होने से गार्डन में लगा गुड़हल सूखने भी लगता है। आइए हम आपको बताते हैं गुड़हल का पौधा लगाने और इसकी देखभाल के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करने से आपका बगीचा गुड़हल के फूलों से खिल उठेगा।

कटिंग से लगाएं गुड़हल का पौधा

गुड़हल के पौधों की कटिंग से आप कई सारे नए पौधे उगा सकते हैं। इसके लिए गुड़हल के पौधे की 6 इंच लम्बी डाल लें। अब डाल के नीचे लगी 4-5 पत्तियों को हटा दें। बस आपकी गुड़हल की कलम तैयार है। अब गुड़हल की कलम को लगाने के लिए कंटेनर में पानी लें। फिर इस कलम के आधे हिस्से को पानी में डुबाकर हल्की रोशनी में रखें। इससे 3-4 हफ्ते के भीतर गुड़हल की कलम में जड़ विकसित होने लगेगी, जिसके बाद आप इस कलम को ग्रो बैग या गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। आप चाहें तो गुड़हल की कलम को डायरेक्ट गमले में भी लगा सकते हैं। इसके लिए गमले में मिट्टी भरें और फिर कलम के आधे हिस्से को मिट्टी में गाड़ कर हल्का पानी का छिड़काव कर दें। ध्यान रहे कि गमले में ज्यादा पानी ना डालें। इससे कुछ ही दिनों में कलम से नई पत्तियां निकलना शुरू हो जाएंगी और आपका पौधा विकसित होने लगेगा।

बीज से उगाएं गुड़हल का पौधा

गुड़हल के फूलों में लगे बीज से भी आप आसानी के साथ पौधा उगा सकते हैं। इसके लिए ग्रो बैग या छोटे साइज गमले का इस्तेमाल करें। ग्रो बैग या गमले में मिट्टी भरने के बाद इस पर गुड़हल के बीजों का छिड़काव कर दें। साथ ही इस पर थोड़ा सा पानी स्प्रे करते रहें। इससे कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे गुड़हल का पौधा उगने लगेगा।

इन बातों का रखें विशेष ख्याल

गुड़हल का पौधा लगाने के लिए मार्च से अक्टूबर के बीच का समय बेस्ट होता है। वहीं, गुड़हल की कलम लगाते समय मिट्टी में हल्का बालू मिक्स कर दें, जिससे मिट्टी की नमी बरकरार रहती है और पौधे को ग्रो होने में मदद मिलती है।

गुड़हल के पौधे की देखभाल

गुड़हल के पौधे को हेल्दी रखने के लिए इसे दिन में 8-10 घंटे की धूप जरूर दिखाएं। साथ ही पौधे में समय-समय पर खाद और उर्वरक डालते रहें, जिससे पौधे में पोषण की कमी नहीं होगी। इसके अलावा गुड़हल के पौधे की सूखी पत्तियों और डैमेज हिस्सों को काटकर निकाल दें। इससे पौधे की ग्रोथ में रुकावट नहीं आएगी।

पर्याप्त रोशनी प्रदान करें  

गुड़हल के पौधे के साथ ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उसे अप्रत्यक्ष धूप या आंशिक छाया मिले। सीधी धूप से बचें, क्योंकि इससे बोतल के अंदर का पौधा ज़्यादा गरम हो सकता हैं।

इन सभी टिप्स के अलावा गुड़हल के पौधों(Hibiscus Plants) के लिए उर्वरक(Fertilizer) भी बहुत जरूरी हैं। केले जैसे फलों के छिलकों और गाय के गोबर से बनी खाद गुड़हल के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999