मशरूम की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा दस लाख का अनुदान
मशरूम की खेती से लोग कम समय में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए किसानों को मशरूम की खेती के बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसी श्रृंखला में बिहार सरकार ने राज्य में मशरूम की खेती कर रहे किसानों को सब्सिडी देने का फैसला किया है। बिहार सरकार की ओर से मशरूम की खेती करने वाले किसानों को लगभग 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा, जिससे राज्य में मशरूम का उत्पादन/ Mushroom Production के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके।
मशरूम की खेती पर सब्सिडी की यह सुविधा सरकार एकीकृत बागवानी मिशन योजना/ Integrated Horticulture Mission Scheme के तहत उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में आइए बिहार सरकार की तरफ से किसानों को मिलने वाली मशरूम की खेती पर सब्सिडी/ Subsidy on Mushroom Cultivation के बारे में विस्तार से जानते हैं।
किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का अनुदान
बिहार सरकार के द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना/ Integrated Horticulture Mission Scheme के तहत मशरूम की खेती पर किसानों को सब्सिडी की सुविधा शुरू की गई है। सरकार की तरफ से इस योजना के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसके तहत मशरूम उत्पादन इकाई की लागत करीब 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें से राज्य के किसानों को लगभग 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी की सुविधा प्राप्त होगी। बताया जा रहा है कि सरकार की इस योजना में मशरूम स्पॉन और मशरूम कंपोस्ट/ Mushroom Spawn and Mushroom Compost पर 50 प्रतिशत की आर्थिक मदद मिलेगी।
सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप किसान हैं और अपने खेत में मशरूम की खेती/ Mushroom Farming करना चाहते हैं, तो बिहार सरकार की यह योजना आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। राज्य के इच्छुक किसान मशरूम की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए बिहार बागवानी की आधिकारिक बेवसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।