पान की खेती करने वाले किसानों को दे रही है सरकार अनुदान, किसानों को होगा जबरदस्त फायदा
नई दिल्ली। सरकार इन दिनों कृषकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं और सब्सिडी लेकर आ रही है जिससे किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकें। सरकार का प्रयास है कि खेतीहर किसान पारंपरिक खेती के साथ साथ बागवानी और अन्य तरह की नकदी फसलों की भी खेती करें, जिससे उनकी आय बढ़ सके। इसी श्रृंखला में बिहार सरकार ने किसानों के लिए पान विकास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पान की खेती करने वाले किसानों को पचास प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। पान की खेती करने वाले किसानों को अनुदान देने के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि पान का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि मगही पान को जीआई टैग भी प्राप्त हो चुका है। मगही पान की अपनी एक खास विशेषता है और इसकी मार्केट में जबरदस्त मांग है। इसे आयुर्वेदिक औषधि और माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं। मगही और देसी पान की खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने पान विकास योजना 2023-24 शुरू की है। इसके तहत किसानों को मगही पान की खेती के लिये 35,250 रुपए देगी। इसकी खेती से किसानों को कमाई करने का अच्छा मौका मिलेगा।
बिहार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत मगही पान का क्षेत्र विस्तार का टारगेट रखा गया है। इसके तहत न्यूनतम 100 वर्ग मीटर और अधिकतम 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती की लागत 70,500 रुपए आंकी गई है। इस पर 50% सब्सिडी यानी 35,250 रुपए अनुदान मिलेगा। किसानों को अपनी जेब से सिर्फ 35,250 रुपये खर्च करने होंगे।
किनको मिलेगा फायदा
बिहार के औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिले में मगही पान की खेती करने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पान विकास योजना (2023- 24) अंतर्गत मगही और देसी पान का क्षेत्र विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है। इस योजना का लाभ FPC के सदस्य और व्यक्तिगत किसान दोनों ले सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध ‘पान विकास योजना’ के ‘आवेदन करें’ लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल्स भरकर आवेदन कर सकते हैं।