The license of those who cheat gardeners will be cancelled, the Himachal government minister has instructed

बागवानों से ठगी करने वालो का लाइसेंस होंगे रद्द, हिमाचल सरकार के मंत्री ने दिया निर्देश

नई दिल्ली। उत्तराखंड के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक विकास में सेब की प्रमुख भूमिका है। हिमाचल सरकार सेब व्यापार से जुड़े लोगों की रक्षा कर रही हैं। मंत्री नेगी ने आगे कहा कि बागवानों के साथ ठगी करने वाले व्यापारियों का लाइसेंस रद्द होगा। बता दें कि यह जानकारी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बागवानी उत्पाद, हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेब व्यापार में संलिप्त धोखाधड़ी करने वालों के बारे प्रदेश के लोगों को जागरूक करेगी।

Read More: रतलाम में उन्नयन योजना के तहत तैयार हो रहा है बागवानी, मिलेगें दुर्लभ पौधे

फल मंडियों में होगी विशेष निगरानी

राज्य में कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू किया गया जाएगा ताकि धोखा करने वाले लोगों को पकड़ा जा सके और राज्य व सेब उत्पादकों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। सरकार के अधिकारियों के द्वारा पकड़े जाने पर लाइसेंस रदद् किया जाएगा।

बागवानी मंत्री ने अधिकारियों को फल मंडियों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए है ताकि ऐसे मामलों को खत्म किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी नियमों का पालन सख्ती से किया जाए ताकि हितधारकों को कोई परेशानी न आए। एसआईटी, एचपीएमसी, एपीएमसी तथा हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड को मिलजुल कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एसआईटी के सदस्य अरविंद दिग्विजय नेगी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल, एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोखटा मौजूद रहे।

Read More:  कैसे करें अपने गमले में लगे जेड प्लांट की देखभाल

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999