dragon fruit

झाँसी के किसान सुरेश ने पथरीली जमीन पर उगाया ड्रैगन फ्रूट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के झांसी के किसान मौसम की मार से परेशान होकर खेती छोड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बबीना गांव के एक किसान ने इंटरनेट से खेती करना सीखा और पथरीली जमीन को उपजाऊ बना दिया।  बता दें कि बबीना गांव के किसान सुरेश अब पथरीली जमीन पर ड्रैगन फ्रूट उगा रहे हैं।  किसान सुरेश ने  क्षेत्र के किसानों के लिए मिसाल कायम कर कर दिया।

किसान सुरेश कुशवाहा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2016 में नागपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट में सिविल इंजीनियरिंग  करने चले गए।पढ़ाई के बाद उन्होंने नेशनल हाईवे 25-26 का निर्माण कर रही कंपनी में बतौर सुपरवाइजर नौकरी शुरू कर दी। यहां वह खाली समय में इंटरनेट पर खेती की तकनीक सीखते रहे। खेती के प्रति उनका लगाव ने अब मिसाल कायम कर दिया हैं।

Read more-स्कूलों में उगाई जा रही हैं सब्जियां,  मिड डे मिले में होता है उपयोग 

सुरेश ने नौकरी छोड़ी और 2020 में अपनी गांव आ गए और खेती शुरू कर दी।  किसान सुरेश ने बताया कि उनके पास 3.5 एकड़ भूमि है, जिसमें से एक एकड़ भूमि ही समतल थी। बाकी 2.5 एकड़ जमीन पथरीली थी। सुरेश ने इंटरनेट मदद से भूमि को उपजाऊ बनाने पर मेहनत शुरू कर की। एक साल के अंदर सुरेश से पथरीली भूमि को भी खेती योग्य बना दिया।

इसके बाद सुरेश कुशवाहा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय और इंटरनेट से जानकारी लेकर भूमि का इस्तेमाल कर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं। किसान सुरेश ने बताया की कृषि के क्षेत्र में रुझान ने नौकरी छुड़ा दिया। किसान ने आगे बताया कि आने वाले समय में ड्रैगन फ्रूट के पौधे में जल्द से जल्द फल निकलने लगेंगे। सुरेश को एक साल में अन्य फसलों से लगभग 3 लाख से अधिक का मुनाफा हो रहा है।