समस्तीपुर की पुष्प प्रदर्शनी में दिखे सौ से भी अधिक किस्म के गुलदाऊदी
नई दिल्ली। बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर रोड़ स्थित एमआर लेबोरेट्री परिसर में एक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पुष्प देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। विगत 27 सालों से जिले में ये एकमात्र पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले के स्वास्थ्य विभाग व रेलवे के अलावे प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेते हैं।
इस पुष्प प्रदर्शनी में इस बार गुलदाऊदी के लगभग सौ से अधिक किस्म प्रदर्शनी में रखी गयी है। इसके अलावे गुलाब, ड्रेगन फ्रूट, बोनजाई के अलावे अन्य आयुर्वेद पौधा की ओर लोग खींचे आ रहे हैं। आयोजक डॉ डीके मिश्रा ने बताया कि यह उनकी 27वीं पुष्प प्रदर्शनी है। इस बार गुलदाऊदी के सौ किस्म के छोटे पुष्प हैं, जबकि 25 से अधिक बड़े गुलदाऊदी की किस्म हैं।
पुष्प प्रदर्शनी में आने के बाद लोग सेल्फी लेना नही भूलते हैं। खासकर बॉटनी व भूगोल के छात्र स्टडी के साथ – साथ फूलों की तस्वीरे व सेल्फी लेते हैं। सुबह से ही प्रदर्शनी में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ती है। छात्रों ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम सर एक स्थान पर ही गुलदाउदी के अलावा अन्य प्रकार के पुष्पों को नजदीक से देखने व समझने का मौका मिलता है। वहीं इनके रोपनी व बीज के बारे में जानकारी मिलती है।