Noida Flower Show 2024 is being organized by Noida Authority and Flori Culture Society at Ramlila Ground in Noida Sector-21

23 फरवरी से नोएडा में पुष्प-प्रदर्शनी का आगाज, रंग-बिरंगे फूलों से महक उठेगा नोएडा स्टेडियम

 नई  दिल्ली। एनसीआर स्थित नोएडा सेक्टर-21ए के रामलीला मैदान में नोएडा प्राधिकरण और फ्लोरी कल्चर सोसाइटी की ओर से नोएडा फ्लावर शो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि तीन दिवसीय फ्लावर शो का शुभारंभ 23 फरवरी को होगा, जो 25 फरवरी तक चलेगा। इसका उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम 23 को प्रात: करेंगे। पुष्प शो की तैयारी नोएडा प्राधिकरण की ओर से शुरू कर दी गयी है।

यहां प्रदर्शित किए जाएंगे किस्म-किस्म के फूल

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी में 100 से अधिक अलग-अलग प्रकार के फूलों के स्टाल लगेंगे, जिसमें कैक्टस बोनसाई,  हैंगिंग गार्डेन, वर्टिकल गार्डेन सहित अन्य तरह से भी पौधे प्रदर्शित किए जाएंगे। शहर की हवा को शुद्ध करने के लिए शहरी इनडोर व आउनटडोर 4000 से अधिक प्रजातियों के पौधे दिखाए जाएंगे। इस पुष्प शो में ऐसे कई पौधे होंगे जिन्हें लोग अपने किचन, बालकनी, कॉरिडोर और घरों की छतों पर आसानी से लगा सकते हैं। इस फ्लावर शो का मुख्य मकसद नोएडा की हरियाली को और अधिक बढ़ाने और शहरवासियों को घर में ही शुद्ध हवा देना है।

विदेशी फूलों का दीदार करेंगे लोग

बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले इस पुष्प शो में एक सौ से अधिक स्टाल लगेंगे, जिसमें नोएडा समेत पूरे एनसीआर के लोग देशी और विदेशी फूलों का दीदार कर सकेंगे।

पुष्प शो में फूलों से जुड़े 500 से ज्यादा व्यवसायी/उत्पादक अपने फूलों / पौधों का प्रदर्शन और उनके बारे में पुष्पप्रेमियों का ज्ञानवर्द्धन करेंगे। इस शो में कई संस्थाओं को शरीक होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया है। इसके साथ ही इस एक्सपो में  स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम भी शामिल होगा और उनको प्राधिकरण की ओर से पुरस्कार भी दिया जाएगा।