Colorful world of flowers will be seen in the 26th flower exhibition of Indraprastha Horticulture Society.

इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी के 26वें पुष्प- प्रदर्शनी में दिखेगा फूलों का रंग-बिरंगा संसार

नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी 10 एवं 11 फरवरी को अपने 26वें  पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा हैं। इस प्रदर्शनी में एनसीआर समेत पूरे देश के फूल प्रेमी शामिल होंगे। इसका आयोजन कड़कड़डूमा के सुरजमल विहार के बाहुबली डीडीए पार्क में किया जाएगा। बता दें कि इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसायटी अपने 26 पुष्प प्रदर्शनी को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पुष्प प्रदर्शनी में 10 फरवरी को सुबह 9 बजे फूलों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसके बाद 11 बजे फूल-पौधों की प्रतियोगिता की शुरूआत होगी, जिसमें अलग-अलग फूल व्यवसायी अपने-अपने पुष्प का प्रदर्शन करेंगे। जिनमें फल, फूल और औषधीय पौधे शामिल होंगे। अगले दिन यानी 11 फरवरी को सब्जियों के पौधे की भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ-साथ पुष्प प्रदर्शनी में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभाओं को निखारने का मौका भी दिया जाएगा।

विभिन्न प्रकार के फूलों का दीदार करेंगे लोग

इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसायटी में लगने वाले इस पुष्प प्रदर्शनी में 200 से ज्यादा फूलों की वैरायटी को लोग देख सकेंगे. इसमें गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के अलावा रजनीगंधा, गेंदा,जरबेरा, ग्लेडियोलस,बर्ड ऑफ पैराडाइज,एनीमोन की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं इन फूलों के अलावा रंगीन पत्तियों वाले सजावटी पौधों भी प्रदर्शीत किए जाएंगे

क्या होगा खास

इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसायटी द्वारा आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में  बोनसाई, कैक्टस, सजावटी पौधे, फ्लावर पॉटस,  वर्टिकल गार्डन, फलों के पौधे, सब्जियों के पौधे,  फूलों की रंगोली भी होंगी। लोगों को  अपनी बालकनी, किचन और कॉरिडोर गार्डन, वर्टिकल और टैरिस गार्डन के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहां  इस तरह की बागवानी का डेमो भी दिया जाएगा ।