बिगड़ा पंजाबी किन्नू का बाजार, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने किए कई खुलासे
नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा किन्नू का उत्पादन पंजाब में होता है। देश ही नहीं विदेशों में भी पंजाब की किन्नू की मांग रहती है। लेकिन कुछ वक्त से किन्नू के दाम और निर्यात में गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी वजह जानने के लिए मंगलवार को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और उनकी टीम के अलावा कुछ विदेशी संस्थानों के एक्सपर्ट ने पंजाब के अबोहर का दौरा किया।
बता दें कि अबोहर पंजाब के फाज़िल्का जिले में स्थित एक नगर है, जहां किन्नू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। वाइस चांसलर के नेतृत्व में टीम ने यहां किन्नू के बाग और पैकिंग शेड देखने के साथ ही प्रोसेसिंग प्लांट की बारीकियों को भी समझा। टीम ने निरीक्षण के बाद पाया कि बागवानी से लेकर प्रोसेसिंग यूनिट तक लापरवाही की ओर इशारा करते हुए बताया कि, किन्नू की उत्पादन करने वाले किसानों नाराज हैं।
किसानों को लागत के हिसाब से दाम नहीं
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सतबीर सिंह गोसाल के अनुसार पंजाब को सबसे ज्यादा किन्नू उत्पादक राज्य के तौर पर देखा जाता है। लेकिन इन दिनों यहां के किसान बढ़ते प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट में गिरावट का सामना कर रहे हैं।
किसानों को लागत के हिसाब से दाम भी नहीं मिल रहा है। इस कारण से किन्नू को निर्यात करने में दिक्कत आ रही है। इसके आलावा निर्यात किए जाने वाले किन्नू की सही तरीके से ग्रेडिंग न होना, फल में फाइटोफ्थोरा संक्रमण, वाहन प्रदूषण और फलों के पतला होने से खासतौर पर एक्सपोर्ट में परेशानी आ रही है।