Farmers have started cultivating flowers to increase their income. In such a situation, flower farming is also very popular and is proving beneficial.

किसानों को मालामाल कर देगी इन चार फूलों की खेती

दिल्ली। किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए फूल की खेती अधिक करने लगे हैं।  फूलों की खेती भी काफी  फायदेमंद साबित हो रही है।  आज हम आपको ऐसे चार फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खेती से आप करोड़पति बन सकते हैं। सुगंधित फूलों की  बाजार में अच्छी -खासी मांग है। भारत में इसकी खेती पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में की जाती है।

गुलाब की खेती

गुलाब की खेती बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे तो गुलाब की बहुत सारी किस्में हैं लेकिन लाल, पीला, सफेद, बैगनी और गुलाबी रंग का गुलाब बहुत ज्यादा दिखता है। गुलाब के फूल का इस्तेमाल परफ्यूम गुलाबजल फूड्स और कई प्रकार के ड्रिंक्स और दवा बनाने में प्रयोग किया जाता है।

जरबेरा की खेती

जरबेरा फूल किसान को कुछ ही दिनों में करोड़पति बना सकता है यह फूल सफेद गुलाबी और नारंगी बैगनी और पीले रंग के होते हैं। जरबेरा के फूल व मिनी प्लांट भी मार्केट में थी कीमत पर बिकते हैं खासकर इस फूल का इस्तेमाल सजावट के में किया जाता है।

ट्यूलिप का फूल

यह फूल देखने में जितना खूबसूरत है उतनी ही इसकी खेती करने पर मुनाफा भी होता है। भारत के श्रीनगर में इसकी खेती की जाती है यहां से इन फूलों को दूसरे देश में भी भेजा जाता है।

रजनीगंधा फूल

रजनीगंधा फूलों का भी खेती में जबरदस्त ऑप्शन है। यह फूल सफेद रंग के होते हैं। इसका इस्तेमाल सजावट परफ्यूम और दवा बनाने में किया जाता है। किसान सिर्फ ₹10,000 की लागत से इस खेती की शुरुआत करके मोटी कमाई कर सकते हैं।