Dinesh Chauhan, resident of Manauli village of Sonipat district of Haryana. They are earning good profits annually by farming using modern methods

स्वीट कॉर्न की खेती ने बदल दी किसान की किस्मत

नई दिल्ली। हमारे देश में बहुत ऐसे किसान हैं, जो आधुनिक तरीके से खेती कर शानदार मुनाफा कमा रहे हैं। उन्हीं किसानों में से एक हैं हरियाणा के सोनीपत जिले के मनौली गांव के रहने वाले दिनेश चौहान। वे आधुनिक तरीके से खेती कर सालाना अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। वह साल 1996 से कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और खेती-किसानी से ही अपनी जीविका चला रहे हैं। दिनेश चौहान ने बताया कि उनके पास खेती योग्य 30 एकड़ भूमि है, जिस पर वह खेती करते हैं।

आधुनिक तरीके से खेती नौकरी से कम नहीं

दिनेश चौहान ने 1998 में स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत की थी। उससे पहले वह पारंपरिक तौर पर उगाए जाने वाली फसलें, जैसे- गेहूं, मक्का और गन्ने की खेती किया करते थे। दिनेश चौहान बताते हैं कि उस दौर में लोग खेती को छोटी दृष्टि से देखा करते थे। पढ़े-लिखे युवा कृषि  से भागते थे। जबकि इसमें काफी स्कोप था, जिसके बाद हमने इसे बदल कर साबित किया कि आधुनिक तरीके से खेती किसी नौकरी से कम नहीं है।

स्वीट कॉर्न की खेती करते हैं दिनेश

1998 में स्ट्रॉबेरी की खेती की सफलता के बाद दिनेश चौहान ने बेबी कॉर्न या स्वीट कॉर्न की खेती शुरू की, जो इतनी सफल रही है कि आज उनका गांव देश भर में स्वीट कॉर्न विलेज के नाम से जाना जाता है और गांव के किसानों इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।