Successful model of horticulture is showing the way to the future to the farmers of Basti.

बागवानी का यह मॉडल बस्ती के किसानों को दिखा रहा अच्छे भविष्य की राह

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बस्ती में 1,000 से ज्यादा किसानों  ने बागवानी के Successful Model के तहत तालाब बनाकर उसके किनारे केला की खेती करना शुरू किया है।  यूपी सरकार का दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर बने इस मॉडल में कुछ किसान समूह बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इतना ही नहीं, खेती के इस अनूठे मॉडल में मनरेगा मजदूरों को भी काम मिलेगा।

प्रदेश में नए-नए तरीकों से किसानों की आय में वृद्धि के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बस्ती के किसानों ने एक ही जगह केला की खेती और मछली पालन के लिए तालाब बनाए हैं। इन तालाबों में जहां मछली पालन किया जा रहा है, वहीं तालाब के चारों ओर बाड़ लगाकर केले के पेड़ भी लगाए गए हैं।

पूरे जिले में इस तरह के 1085 मॉडल गांव किसानों ने विकसित कर लिए हैं. इनसे न केवल उनकी आय बढ़ी है, बल्कि गांव के मजदूरों को भी काम मिल रहा है।  बस्ती जिले के 14 विकास खंडों में इस सफल प्रयोग को अंजाम दिया गया है।

बस्ती के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के हवाले से  बताया गया है कि इस स्मार्ट पहल के माध्यम से जिले में 14 विकास खंड के 1085 गांवों में तालाब बनाकर यह प्रयोग किया गया है। वामसी के मुताबिक,  इस मॉडल में विभिन्न आकार के तालाब बनाने का खर्च 1.28 लाख से छह लाख रुपये के बीच आया है। उन्होंने बताया है कि इस परियोजना के लिए जिले के कुल 1111 स्थानों को तालाब बनाने के लिए चिन्हित किया गया था।