छत्तीसगढ़ में किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी फ्री बिजली
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 1,47,446 करोड़ रुपये का राज्य-बजट पेश किया। प्रदेश की सरकार ने इस वर्ष कृषि बजट में 33% की बढ़ोतरी की है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कृषि के लिए कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
बजट में छोटे और मझोले किसानों को मजबूत करने के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये और जल जीवन मिशन के लिए 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा। पिछले वर्ष की तुलना में 2 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए बताया कि सरकार इस वर्ष किसानों को 05 एच.पी. तक के कृषि पम्पों पर सालाना 07 हजार 500 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी। सरकार की इस योजना से प्रदेश के किसानों के 06 लाख 96 हजार कृषि पम्पों को लाभ मिलेगा।
कृषि पम्पों को मिलेगी फ्री बिजली
छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को पाँच हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
राज्य में किसानों को सोलर पम्प योजना का लाभ देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। प्रदेश-भर के किसानों को सिंचाई की सुविधा देने हेतु सोलर पंप की स्थापना के लिए 670 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया है।