हरियाणा सरकार किसानों को देगी कृषि ड्रोन उड़ाने की मुफ्त ट्रेनिंग
नई दिल्ली। आज के बदलते समय में तकनीक हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। अब बागवानी और कृषि के क्षेत्र में भी किसान नई तकनीक के माध्यम से खेती कर सकते है। जिससे कम समय में अधिक उपज पैदा किया जा सकता है। कुछ समय पहले कृषि कार्य करने के लिए कई दिन लग जाते थे। अब उसे करने में केवल कुछ घंटे लगते हैं। ऐसे में इन बेहतर तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए हरियाणा सरकार कई अभियान चला रही है। प्रदेश में अब किसानों को तकनीकों के सही इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा,ताकि किसान सही तरीके से इन तकनीकों का इस्तेमाल कर सकें। किसानों को यह ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी।
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष
प्रदेश के सभी जिलों में 8 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, कृषि विभाग ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।
*ड्रोन के उपयोग से खेती में नई क्रांति*
निःशुल्क ड्रोन प्रशिक्षण हेतु दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19-02-2024
किसानों / युवकों को ड्रोन चलाने का निःशुल्क प्रशिक्षण । pic.twitter.com/e4XeQtJt55
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) February 12, 2024
कैसे करें आवेदन
प्रशिक्षण के लिए जिले से 8 किसानों को चुना जायेगा। यदि आवेदकों की संख्या 8 से अधिक है तो चयन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से किया जाएगा। 19 फरवरी तक विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।