Kitchen gardening can use dried coconut peels as cocopeat.

क्या आप जानते हैं कैसे तैयार करते हैं कोकोपिट खाद?

नई दिल्ली। आजकल के बदलते समय में लोग गार्डनिंग करने के बहुत शौकीन हो गए हैं। लोग अपने छत से लेकर बालकनी तक  लोग गार्डनिंग कर रहे हैं। गमले में अपने पसंदीदा फूल-पौधों भी लगाते हैं। गमले में रखने वाली मिट्टी को तैयार करते समय आपको गमले में कोकोपिट खाद  डालने की जरूरत होती है। अगर आप इससे अंजान है, तो गार्डनिंग करने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में मिट्टी की जरूरत होती है। तो आज आपको बताने जा रहे हैं कि कोकोपिट के जरिए कैसे पौधे को लगा सकते हैं।

क्या होता है कोकोपिट खाद?

नारियल तो आपने देखा भी होगा, खाया भी होगा कई लोग नारियल के रेशेदार छिलके को कचरे में फेंक देते हैं। आपको बता दें कि नारियल के बाहरी रेशेदार छिलके में कई तरह के तत्व पाए जाते हैं। जो पौधों के विकास में काफी सहायक होते हैं। लेकिन जान लें कि पके हुए नारियल के बाहरी रेशेदार छिलके में कई तरह के जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो पौधों के विकास में काफी सहायक होते हैं। फार्मिंग या किचन गार्डनिंग सूखे नारियल के छिलकों को कोकोपिट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे तैयार करें कोकोपिट खाद

नारियल के छिलकों को इकट्ठा करके एक साफ़-सुथरी जगह पर रखकर धूप में  रखें।

छिलकों को कैंची से छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।

फिर उन टुकड़ों को ग्राइंडर मिक्सर में पीस लें।

छिलकों को तब तक पिसें जब तक की वह पाउडर न बन जाए।

उसे पीसने के बाद पाउडर में आप पानी मिलाएं और इसे 2-3 घंटे तक ऐसे ही रहने दें।

पाउडर अच्छे से पानी सोख ले तो आप इसे निचोड़ लें।

आपका कोकोपिट खाद तैयार हो जाएगा।