Dr. Suresh Kumar Malhotra has been appointed as the new Vice Chancellor of Harana Pratap Horticultural University,

डॉ. सुरेश मल्होत्रा बने बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के कुलपति

नई दिल्ली। डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के नये कुलपति  बनाए गए हैं। इसकी घोषणा बागवानी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति,  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इसकी घोषणी की। बता दें कि डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा आईसीएआर-डीकेएम, भारत सरकार के निदेशक भी रहे हैं। डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा का कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अहम योगदान रहा है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर कृषि पद्धतियों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय की स्थापना हरियाणा सरकार द्वारा भारत के करनाल जिले के अंजनथली गांव में की गई थी। यह बागवानी के क्षेत्र में काम करने वाले देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में एक है। यह अपने स्थापना काल से ही कृषि, बागवानी के क्षेत्र में नये-नये अनुसंधान करता आ रहा है।