Flower exhibition organized in Ambedkar Park, Prayagraj

 प्रयागराज के शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आठ मार्च से होगा तीन दिवसीय पुष्प-प्रदर्शनी का आगाज

नई दिल्ली। प्रयागराज के शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में पुष्प-प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 8 मार्च को होगा। और समापन 10 मार्च को होगा । आयोजक समिति के अनुसार प्रयागराज के शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के  पुष्प प्रदर्शनी में प्रकृति प्रेमियों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है। तीन दिनों तक चलने वाले पुष्प प्रदर्शनी में प्रयागराज के व्यक्तिगत सरकारी और अर्ध-सरकारी भवनों के परिसरों में स्थापित उद्यान, लॉन, गुलाब, किचन गार्डन और सजावटी बरामदे की प्रतियोगिता भी शामिल होगी।

यहां प्रदर्शित किए जाएंगे किस्म-किस्म के फूल

बताया जा रहा है कि प्रयागराज के पुष्प प्रदर्शनी में 500 से अधिक अलग-अलग प्रकार के फूलों के स्टाल लगेंगे। हैंगिंग गार्डेन, वर्टिकल गार्डेन सहित अन्य तरह से भी पौधे प्रदर्शित किए जाएंगे। इस पुष्प शो में ऐसे कई पौधे होंगे जिन्हें लोग अपने किचन, बालकनी, कॉरिडोर और घरों की छतों पर आसानी से लगा सकते हैं।

विदेशी फूलों का दीदार करेंगे लोग

प्रयागराज के चंद्रशेखर पार्क में तीन दिनों तक चलने वाले पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के आलावा अन्य राज्यों के फूल व्यावसायी भी भाग लेंगे। लोग यहां देशी और विदेशी फूलों का दीदार कर सकेंगे।इसके साथ ही इस एक्सपो में  स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम भी शामिल होगा और उनको पुरस्कार भी दिया जाएगा।